हल्द्वानी: बारिश से बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा कैसे करें बचाव जानें नगर निगम का एक्शन प्लान
हल्द्वानी: बारिश से बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा कैसे करें बचाव जानें नगर निगम का एक्शन प्लान
हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि शहर में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हल्द्वानी में डेंगू-मलेरिया न हो, इसके लिए बरसात के बाद पूरे शहर में फॉगिंग कराई जाएगी.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में पानी का जमाव और गंदगी होने से मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में घरों के अंदर और बाहर छतों पर रखे बर्तन आदि में पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते हर ओर जलजमाव के हालात पैदा हो गए हैं. जिसके बाद शहर में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ गया है.
हल्द्वानी शहर में लगातार बारिश हो रही है और भारी बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव भी हो गया है. हल्द्वानी में जगह-जगह जलजमाव से डेंगू-मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं आप भी बरसात का पानी अपने घरों के आसपास इकट्ठा न होने दें. अगर आपको बुखार के लक्षण हैं, तो आप जरूर डॉक्टर से परामर्श लें. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए घरों के पास पानी और गंदगी इकट्ठा न होने दें. अगर आप अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे और गंदगी नहीं होने देंगे, तो आप डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बच सकते हैं.
शहर में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते खतरे पर जब न्यूज 18 लोकल की टीम ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से बात की, तो उन्होंने कहा कि शहर में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हल्द्वानी में डेंगू-मलेरिया न हो, इसके लिएबरसात के बाद पूरे शहर में फॉगिंग कराई जाएगी.
बेस अस्पताल की डॉक्टर विनीता का कहना है कि बरसात में आप अपनी सेहत का ध्यान जरूर दें. बारिश में न भीगें और घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. गंदगी भी दूर रखें. फुल बाजू के कपड़े पहने और बरसात में जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 15:13 IST