इंतजार खत्म! सीएम धामी ने किया रानीबाग ब्रिज का लोकार्पण हल्द्वानी से 5 जिलों तक जाना हुआ आसान

Ranibagh Bridge: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग ब्रिज का शुभारंभ कर दिया है. इससे ब्रिज की वजह से अल्मोड़ा और चंपावत समेत पांच जिलों को फायदा होगा.

इंतजार खत्म! सीएम धामी ने किया रानीबाग ब्रिज का लोकार्पण हल्द्वानी से 5 जिलों तक जाना हुआ आसान
रिपोर्ट-पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. लंबे समय के बाद रानीबाग-भीमताल पुल बनकर तैयार हो गया हैं. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया. आपको बता दें कि पुल की लागत करीब 7 करोड़ रुपए से ज्यादा है. लंबे समय के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पुल का खुलने का इंतजार था. बता दें कि रानीबाग-भीमताल पुल को कुमाऊं की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, क्योंकि पर्वती जिले अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ का इसी पुल से आवागमन होता है. 57 साल बाद कुमाऊं को टू लेन पुल बनकर मिला. स्थानीय लोगों के साथ-साथ कुमाऊं में आने वाले पर्यटकों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता था, लेकिन अब रानीबाग पुल बनकर तैयार हो चुका है और यातायात सुचारू है. इसके बाद अब पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से राहत है. वहीं, स्थानीय निवासी कमल जंतवाल का कहना है कि पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब पुल बन जाने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिलेगी. पहले हमें ज्योलीकोट बाईपास से होकर पहाड़ी जिलों को रुख करना पड़ रहा था, लेकिन अब हमें काफी सुविधा मिलेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani news, Pushkar Singh DhamiFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 14:49 IST