देहरादून के स्वयं सहायता समूह मजबूत कर रहे महिलाओं की आवाज झाड़ू-बिस्कुट से लेकर बना रहे ये सामान

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई स्वयं सहायता समूह महिलाओं के साथ अलग-अलग उत्पादों पर काम कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं. इसमें देव जागृति महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यमी महिला कल्याण समिति और गोमती आजीविका स्वयं सहायता समूह सहित कई नाम शामिल हैं.

देहरादून के स्वयं सहायता समूह मजबूत कर रहे महिलाओं की आवाज झाड़ू-बिस्कुट से लेकर बना रहे ये सामान
रिपोर्ट- हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक महिलाएं मेहनत और लगन के साथ हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अभी भी आधुनिक समाज की पहुंच से काफी दूर हैं. ऐसे में महिलाओं के उत्थान के लिए कई महिला स्वयं सहायता समूह (Women Self Help Group in Dehradun) काम कर रहे हैं. अगर राजधानी देहरादून की बात करें, तो कई स्वयं सहायता समूह महिलाओं के साथ अलग-अलग उत्पादों पर काम कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं और इसी के साथ उन्हें रोजगार भी दे रहे हैं. आज हम आपको देहरादून के ऐसे ही कुछ महिला स्वयं सहायता समूह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं बल्कि पहाड़ी संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी Dehradun: शमशाद का उत्तराखंड की लोक कला ऐंपण में रमा मन, 28 साल में बनाए कई खास रिकॉर्ड Uttarakhand के हर जिलों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी देहरादून की चमकेगी हर गली, नगर निगम का 'स्वच्छ वार्ड सुंदर दून' अभियान शुरू योग गुरु बाबा रामदेव को बड़ी राहत, दिव्य फार्मेसी की 5 दवाओं पर से हटाई गई रोक पिथौरागढ़: कभी दिव्यांगों को हुनर सिखाती थी यह कर्मशाला, अब इस वजह से बंद होने के कगार पर उत्तराखंड: ठंडे बस्ते में सहकारिता बैंकों में भर्ती घोटाले की जांच! मंत्री बोले- समय तो लगता ही है उत्तराखंड: रणदीप भाटी गिरोह के 3 शूटरों को STF ने दबोचा, लूटपाट करने आए थे देहरादून अंकिता भंडारी हत्याकांड: कौन था वह वीआईपी जो चाहता था 'फुल सर्विस'? CBI जांच की मांग सांप की तस्करी: देहरादून जू से चोरी हुआ किंग कोबरा पहुंच गया मध्य प्रदेश! समझिये पूरा मामला Uttarakhand में फिल्मी सितारों की चमक, जानिए 7वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में क्या कुछ है खास उत्तराखंड के किसानों को सहकारिता विभाग दे रहा विदेश जाने का मौका, जानें वजह उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी देव जागृति महिला स्वयं सहायता समूह: राजधानी देहरादून में इस समूह की महिलाओं द्वारा छोटे पैमाने पर फिनायल, झाड़ू, वाइपर आदि के साथ-साथ कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं. उद्यमी महिला कल्याण समिति: महिलाओं के कल्याण के लिए उन्हें उद्यमी बनाते हुए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाने का काम यह समूह कर रहा है. इसमें महिलाएं पहाड़ी उत्पादों के साथ कई तरह के व्यंजन बनाती हैं जैसे-रोटाना, अरसे, मंडुए के बिस्कुट आदि . इसके साथ उन्हें बेचकर आमदनी होती है. गोमती आजीविका स्वयं सहायता समूह: इस समूह की महिलाएं आजीविका चलाने के लिए बैग आदि बनाती हैं. इसी के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए उत्तराखंड के परिधानों पर काम करती हैं जैसे- पिछौड़ा, गुलोबन्द आदि बनाती हैं. स्वदेश कुटुम्ब स्वयं सहायता समूह: स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं का यह समूह हिंदू संस्कृति को बचाने का काम भी करता है. गौमाता के गोबर से अगरबत्ती, दीए, धूपबत्ती, मूर्तियां और इसी के साथ ही कई तरह के उत्पाद इस समूह की महिलाएं बनाती हैं. सरयू आजीविका स्वयं सहायता समूह: इस समूह की महिलाएं वेस्ट मैटेरियल पर काम करती हैं यानी जो भी वस्तु बच जाती है, उसे उपयोग कर कुछ अच्छा प्रोडक्ट बनाया जाता है. जैसे महिलाएं सिलाई का काम कर रही हैं और जो भी कतरन बच जाती हैं, उनसे कुशन, सजावटी सामान आदि बनाने का काम करती हैं. महिलाओं के लिए क्या है केंद्र सरकार का प्लान? इसी वर्ष अप्रैल माह में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (SHG) से जोड़कर उनकी सालाना आय बढ़ाने के लिए ‘मिशन 1 लाख’ की शुरुआत की गई थी. इसमें पंचायतों से सशक्तिकरण, सार्वजनिक भागीदारी, पारदर्शिता और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से जन कल्याण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं, नगर निगम में भी स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक लाभ दिया जाता है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 16:37 IST