संजय राउत के घर से मिले 115 लाख कैश भाई ने कहा-अयोध्या के लिए था ये लिफाफा

Sanjay Raut Case: संजय राउत के भाई सुनिल राउत ने कहा है कि जिस लिफाफे में कैश मिला. उस पर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा था. सुनिल राऊत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 10 लाख रुपयो के बारे में मैने साफ कर दिया है की जिस पैकेट में वो पैसे मिले उस पर अयोध्या के लिए और एकनाथ शिंदे ऐसा लिखा था...मतलब ऐसा कि वो पैसा अयोध्या के लिये था.

संजय राउत के घर से मिले 115 लाख कैश भाई ने कहा-अयोध्या के लिए था ये लिफाफा
मुबंई. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस बीच देर शाम, ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि राउत के आवास से 11.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई थी. वहीं मुंबई पुलिस ने अलग से रविवार को पात्रा चॉल मामले में ईडी की गवाह स्वप्ना पाटकर को कथित रूप से डराने-धमकाने के लिए सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी राउत और पाटकर के बीच कथित बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पर आधारित है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वकोला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 504 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पाटकर ने राउत पर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इस बीच संजय राउत के भाई सुनिल राउत ने कहा है कि जिस लिफाफे में कैश मिला. उस पर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा था. सुनिल राऊत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 10 लाख रुपयो के बारे में मैने साफ कर दिया है की जिस पैकेट में वो पैसे मिले उस पर अयोध्या के लिए और एकनाथ शिंदे ऐसा लिखा था…मतलब ऐसा कि वो पैसा अयोध्या के लिये था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया संजय राउत का समर्थन संजय राउत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राउत का समर्थन करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है. अगर कोई गलत काम हुआ है तो कानून है कानून के हिसाब से कार्यवाही करिए. भाग जाने वाले आदमी तो नहीं है उसके घर जाकर उसको परेशान करते है.’ उन्होंने कहा कि विपक्ष को खत्म करने की बात चल रही है, वो विपक्ष मुक्त संसद चाहते है, वो कानूनी रूप से लड़ेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 11:18 IST