VIDEO: ट्विन टावर में धमाकों के बाद बदले हालात धूल धुआं और गुबार से पटा इलाका

नोएडा स्थित सुपरटेक के लगभग 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को रविवार को जमींदोज करते ही इलाका धूल, धुआं और गुबार से पट गया. यहां पहले धमाके के बाद ही हालात बदल गए और दोनों टावर के गिरते ही आसपास के पूरे इलाके में धूल छा गई.

VIDEO: ट्विन टावर में धमाकों के बाद बदले हालात धूल धुआं और गुबार से पटा इलाका
हाइलाइट्सट्विन टावर्स में हुए धमाकों के बाद बदले हालात पूरा इलाका धूल और गुबार से भर गया आसपास की इमारते तक दिखाई नहीं दीं नोएडा . नोएडा स्थित सुपरटेक के लगभग 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को रविवार को जमींदोज करते ही इलाका धूल, धुआं और गुबार से पट गया. यहां पहले धमाके के बाद ही हालात बदल गए और दोनों टावर के गिरते ही आसपास के पूरे इलाके में धूल छा गई. आसपास की इमारतें भी इस गुबार की जद में छिप गई. ट्विन टावर के मलबे से निकली हुई धूल के कारण कुछ देर के लिए तो धुंध इतनी अधिक थी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. ट्विन टावर को ध्वस्त करने से अनुमानित 80 हजार टन मलबा निकला है और विस्फोट के दौरान हवा में धूल का विशाल गुब्बार देखने को मिला. ट्विन टावर को गिराने से करीब 80 हजार टन मलबा निकला  ट्विन टावर को जमींदोज करने से पहले आसपास की इमारते और पूरा इलाका खाली कर लिया गया था. दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के करीब 5,000 लोगों को वहां से हटा दिया गया. इसके अलावा, करीब 3,000 वाहनों और बिल्ली तथा कुत्तों समेत 150-200 पालतू जानवरों को भी हटाया गया. अनुमान के मुताबिक, ट्विन टावर को गिराने से करीब 80 हजार टन मलबा निकला है. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंचे ढांचे थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से ‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supertech twin tower, Supertech Twin Tower caseFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 21:34 IST