कौन हैं IPS अर्चना त्यागी घर की टंकी भरने पहुंची दमकल गाड़ी वीडियो हुआ वायरल

IPS Archana Tyagi News : महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस ऑफिसर अर्चना त्यागी विवादों में घिर गई हैं. त्यागी के घर पानी की सप्लाई करने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एडीजी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कौन हैं IPS अर्चना त्यागी घर की टंकी भरने पहुंची दमकल गाड़ी वीडियो हुआ वायरल
देहरादून. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उत्तराखंड पुलिस के गले की फांस बन गया है. वायरल वीडियो जून का है, जब देहरादून में प्रचंड गर्मी पड़ रही थी. बताया जा रहा है कि देहरादून के ईसी रोड में महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस ऑफिसर अर्चना त्यागी का घर है, जहां पानी की कमी हो गई थी. सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में तैनात एक अधिकारी आगे आईं और पानी सप्लाई करने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई. इस बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जिसमें कुछ लोग आपस में बात करते भी सुने जा सकते हैं. एक शख्स कहता है कि ‘यह सही इस्तेमाल हो रहा है, घर की पानी की टंकियां भरवा रहे हैं. कहीं आग लग जाए तब.’ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच एडिशनल डायरेक्टर जनरल अमित सिन्हा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि पुलिस विभाग इस बात की पड़ताल करेगा कि किन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी सप्लाई करने पहुंच गई. एडीजी सिन्हा ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि गाड़ी किन परिस्थितियों में वहां पर गई. सबके विषय में मैं देखूंगा. बात करके ही बता पाऊंगा. अभी मैं स्पष्ट रूप से कोई भी चीज बोल नहीं सकता. कौन सी ऐसी नौबत आई थी, कौन सी ऐसी परिस्थिति बनी कि वहां पर पानी मंगवाया गया. अगर बनी तो कितनी अनुचित थी और कितनी उचित थी. ये मैं अभी बोलने की स्थिति में नहीं हूं.’ सिन्हा ने आगे कहा, ‘अगर ऐसा हुआ है तो केवल इस कारण से तो यह सही नहीं है. हालांकि इसके पीछे क्या-क्या तथ्य हैं, ये देखना होगा.’ Tags: Dehradun news, Most viral video, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed