पुष्‍पक विमान की तरह चलती हैं ये 5 ट्रेनें 12 घंटे में नाप देती हैं 1000 KM

New Delhi To Patna Superfast Train: दिल्‍ली से पटना रेल रूट देश के सबसे व्‍यस्‍ततम रेल मार्ग में से एक है. ऐसे में इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की भरमार है. इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्‍हें दिल्‍ली से पटना जाने के लिए बेहतरीन माना जाता है.

पुष्‍पक विमान की तरह चलती हैं ये 5 ट्रेनें 12 घंटे में नाप देती हैं 1000 KM
नई दिल्‍ली/पटना. भारतीय रेल रोजाना हजारों-लाखों लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाता है. नॉर्थईस्‍ट से लेकर कन्‍याकुमारी तक इंडियन रेलवे का नेटवर्क फैला हुआ है. भारतीय रेल दुनिया के बड़े नेटवर्क में से एक है. रेलवे का लगातार नए क्षेत्रों में विस्‍तार किया जा रहा है. साथ ही पटरियों को दुरुस्‍त कर उसे सेमी हाई-स्‍पीड या फिर हाई-स्‍पीड ट्रेन के लिए उपयुक्‍त बनाया जा रहा है. तेजस एक्‍सप्रेस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. भारतीय रेल की जब भी बात होती है तो दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट का जिक्र जरूर होता है. दिल्‍ली-हावड़ा रेल मार्ग का जिक्र होने पर दिल्‍ली-पटना रेल सेक्‍शन की बात जरूर सामने आती है. पैसेंजर ट्रैफिक के लिहाज से यह रेलखंड काफी व्‍यस्‍त है. इंडियन रेलवे भी इस बात को समझता है, यही वजह है कि इस रेल रूट पर कई प्रीमियम सुपरफास्‍ट ट्रेनें चलाई जा रही हैं. नई दिल्‍ली से पटना के बीच कई प्रीमियम सुपरफास्‍ट ट्रेनें चलाई जाती हैं. ये ट्रेनें दिल्‍ली के विभिन्‍न स्‍टेशनों से प्रस्‍थान करती हैं. इनमें से 5 ट्रेनें काफी खास हैं. ये ट्रेनें नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के अलावा आनंद विहार टर्मिनल से पटना या फिर उससे आगे के लिए चलती हैं. अधिकतर ट्रेनें दोपहर बाद प्रस्‍थान करती हैं और 12 घंटे या उनसे भी कम समय में पटना पहुंच जाती हैं. इन्‍हें देश की राजधानी से बिहार की राजधानी तक जाने वाली सबसे बेहतरीन ट्रेन का तमगा हासिल है. आइए जानते हैं ये 5 ट्रेनें कौन सी हैं -: नई दिल्‍ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाने वाली तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12310) प्रतिदिन सेवा में रहती है. यह ट्रेन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:10 बजे प्रस्‍थान करती है. तेजस राजधानी अहले सुबह 4:27 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. प्रीमियम ट्रेन में AC 3, AC 2 और AC 1 कोच रहते हैं. तेजस राजधानी में खानपान की सुविधा भी रहती है. नई दिल्‍ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली एक और प्रीमियम ट्रेन है- संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन. संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस (ट्रेन नंबर 12394) नई दिल्ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्‍थान करती है. संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट सुबह 6:35 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है. नई दिल्‍ली से पटना जाने वाली प्रीमियम ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का नाम भी शीर्ष पर आता है. यह ट्रेन सुबह-सुबह पटना पहुचा देती है. मेरठ मेट्रो की पहली झलक आई सामने, 135 KM की मैक्सिमम स्‍पीड, एक ट्रेन से सफर करेंगे 700 लोग आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्‍ट दिल्‍ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली प्रीमियम ट्रेनों में विक्रमशिला सुपरफास्‍ट का नाम भी शीर्ष पर आता है. यह ट्रेन दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर बाद 1:15 बजे प्रस्‍थान करती है. कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, आरा और बक्‍सर होते हुए पटना पहुंचती है. यह ट्रेन आधी रात के बाद 2:30 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. विक्रमशिला एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12368) ट्रेन भागलपुर तक जाती है. नई दिल्‍ली-हावड़ा दुरंतो एक्‍सप्रेस इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर नई दिल्‍ली से प्रस्‍थान कर हावड़ा तक जाने वाली दुरंत प्रीमियम सुपरफास्‍ट ट्रेन का नंबर आता है. दुरंतो एक्‍सप्रेस नई दिल्‍ली से दोपहर बाद 12:40 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍थान करती है और देर रात 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. जसीडीह और आसनसोल में ठहराव के साथ यह हावड़ा पहुंचती है. नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस नइ्र दिल्‍ली से पटना जाने वाली ट्रेनों में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन का नाम भी आता है. नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12424) शाम को 4:20 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍थान करती है और सुबह 4:15 बजे पाटलिपुत्र रेलवे जंक्‍शन पर पहुंचती है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ तक जाती है. Tags: Indian railway, Indian Railway news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed