नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर ईडी, सीबीआई प्रमुखों के कार्यकाल विस्तार को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध किया है. केंद्र ने हलफनामा में कहा है कि कार्यकाल विस्तार को चुनौती देने वाली याचिकाएं राजनीति से प्रेरित है. केंद्र ने कहा कि याचिकाकर्ता उन राजनीतिक दलों से संबंधित हैं जिनके नेता वर्तमान में ईडी की जांच के दायरे में हैं. केंद्र ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारियों और टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच चल रही है. याचिकाकर्ती इन्हीं से संबंधित हैं. इसलिए कोर्ट से जांच कराने की मांग संबधी याचिका का असली मकसद भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे अपने नेताओं को बचाने की कोशिश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 11:01 IST