चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक सीएम धामी ने दिए निर्देश

Chardham Yatra Update : चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर लगी रोक की डेडलाइन 10 जून तक बढ़ा दी गई है.

चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक सीएम धामी ने दिए निर्देश
देहरादून. चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक लगा दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है. इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं. हरिद्वार और देहरादून में बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को रोक कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है. ऋषिकेश में भी जो रजिस्टर्ड यात्री हैं, अगर ऊपर भीड़ है, तो रोकने की व्यवस्था की गई है. आगे जो यात्री आ रहे हैं, वो पंजीकरण करा के ही आएं.’ 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. गुरुवार को चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने दावा किया कि कोविड के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी हो. यात्रियों का आंकड़ा 14 लाख पार कर चुका है. डीजीपी ने उत्तराखंड आ रहे सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के वे यहां ना आएं और खराब मौसम को देखते हुए पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करें. डीजीपी ने माना कि शुरुआती दौर में आई भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं पटरी से उतरीं लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और पुलिस पूरी तरह से तैयार है. Tags: Chardham Yatra, Dehradun news, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed