अल्‍मोड़ा में बारिश के बाद भी कम नहीं हो रही गर्मी ग्लोबल वार्मिंग का असर

अल्मोड़ा के जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के डॉ जे सी कुनियाल बताते हैं कि अल्मोड़ा में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसका कारण जंगलों में बढ़ती आग और जिले में बढ़ते वाहनों के चलते तापमान में वृद्धि है. साथ ही कहा कि जितना जंगलों को बढ़ाया जाएगा, उतना तापमान में गिरावट होगी.

अल्‍मोड़ा में बारिश के बाद भी कम नहीं हो रही गर्मी  ग्लोबल वार्मिंग का असर
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. आमतौर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora Weather) और पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटक मैदानों की गर्मी से बचने के लिए यहां आते हैं, लेकिन देखा जाए तो जुलाई माह के पहले हफ्ते में अल्मोड़ा का तापमान 32 डिग्री चल रहा था. एक ओर जहां पूरे उत्तराखंड में बारिश हो रही है, तो वहां अल्मोड़ा में बारिश होने के बावजूद भी तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली. लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे का सहारा ले रहे हैं. यदि हम आपको अल्मोड़ा शहर के तापमान की बात करें तो बीते हफ्ते अल्मोड़ा शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक गया, तो वहीं रात को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री था. यह तापमान ग्लोबल वॉर्मिंग के असर की ओर इशारा कर रहा है. अल्मोड़ा के जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के डॉ जे सी कुनियाल बताते हैं कि अल्मोड़ा में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसका कारण जंगलों में बढ़ती आग और जिले में बढ़ते वाहनों के चलते तापमान में वृद्धि है. इनसे निकलने वाली ऊर्जा हमारे वातावरण में खुल रही है, जिस कारण से तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वह बताते हैं कि यह सभी ग्लोबल वॉर्मिंग का असर है. उनका कहना है जितना जंगलों को बढ़ाया जाएगा, उतना तापमान में गिरावट होगी. यदि ऐसा नहीं होगा तो आने वाले समय में और भी तापमान बढ़ सकता है या अल्मोड़ा ही नहीं तमाम हिमालय राज्यों में तापमान और भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. अल्मोड़ा के रहने वाले शरद साह बताते हैं कि उनकी 65 साल की उम्र हो गई है और उन्होंने इस मौसम में अल्मोड़ा में ऐसी गर्मी पहली बार देखी है. वह बताते हैं कि पहले कसार देवी और अन्य इलाकों में पेड़ देखने को मिलते थे, पर अब वहां मकान या फिर सड़कें बन चुकी हैं. इसके अलावा लगातार अल्मोड़ा शहर में वाहन बढ़ रहे हैं, जिस कारण से भी लगातार गर्मी बढ़ रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Global warming, Weather departmentFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 19:14 IST