बिना पुलिस सत्‍यापन अल्मोड़ा में रहना पड़ेगा भारी 10 हजार के जुर्माने के साथ होगी सख्‍त कार्रवाई

Almora Police: अल्मोड़ा पुलिस द्वारा इन दिनों अल्‍मोड़ा शहर के साथ रानीखेत, सोमेश्वर, भतरौजखान, महिला थाना अल्मोड़ा, लमगड़ा, द्वाराहाट, सल्ट, चौखुटिया और दन्या के थानों के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 194 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया.

बिना पुलिस सत्‍यापन अल्मोड़ा में रहना पड़ेगा भारी 10 हजार के जुर्माने के साथ होगी सख्‍त कार्रवाई
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है. अगर आप अल्मोड़ा शहर में रह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल पुलिस लगातार सत्यापन का अभियान चला रही है. अगर कोई भी बाहर से आने वाले व्यक्ति का सत्यापन नहीं कराता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा सत्यापन न कराने वाले मकान मालिक और किराएदारों पर कार्रवाई हो रही है. दरअसल पहाड़ों में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार सत्यापन पर जोर दे रही है. इस दौरान अल्मोड़ा में लगातार बगैर सत्यापन के रह रहे लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इन दिनों हर एक घर को चेक कर रही है. इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वालों का 5000 रुपये का नकद चालान किया जा रहा है. अगर यह बात कोर्ट तक पहुंचती है तो चालान 10000 रुपये का है. अल्मोड़ा पुलिस की सख्‍ती जारी इस साल अल्मोड़ा, रानीखेत, सोमेश्वर, भतरौजखान, महिला थाना अल्मोड़ा, लमगड़ा, द्वाराहाट, सल्ट, चौखुटिया और दन्या के थानों में पुलिस के द्वारा 7260 घरों में चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने 194 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते चालान किया है. अल्मोड़ा के एसएसपी ने कही ये बात अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जिस किसी ने भी सत्यापन नहीं कराया है, उनके ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोगों का नकद में 5000 और कोर्ट से 10000 रुपये का चालान किया जा रहा है. इसके अलावा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के ऊपर लगातार कारवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Uttarakhand news, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 16:35 IST