ट्रक में भरे थे पपीते पुलिस ने रोककर पूछा- क्या ले जा रहे हो भाई फिर

Churu News : चूरू पुलिस ने कच्चे पपीतों की आड़ में की जा रही ड्रग तस्करी के बड़े खेल का खुलासा किया है. यहां हनुमानगढ़ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह तस्कर मध्य प्रदेश के नीमच से पपीतों की आड़ में अफीम की तस्करी का रहा था. जानें क्या है पूरा मामला.

ट्रक में भरे थे पपीते पुलिस ने रोककर पूछा- क्या ले जा रहे हो भाई फिर