Almora: सांस्कृतिक नगरी में जगह-जगह कूड़े का ढेर अब खुले में कचरा फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना

अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर में सुबह और शाम कूड़े के वाहन कूड़ा उठाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा बाजारों में तीन बार झाड़ू लगाया जाता है, जिसके बावजूद भी लोग अभी भी कूड़े को खुले में फेंक रहे हैं.

Almora: सांस्कृतिक नगरी में जगह-जगह कूड़े का ढेर अब खुले में कचरा फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंडके अल्मोड़ा शहर को सांस्कृतिक नगरी कहा जाता है. देश-विदेश में इस शहर ने अपनी संस्कृति और इतिहास की वजह से एक खास पहचान हासिल की है. दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं और अल्मोड़ा की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन इन दिनों जगह-जगह पड़ा कूड़ा-करकट इस ऐतिहासिक नगरी की खूबसूरती पर दाग लगा रहा है. शहर में कई जगह कूड़े के ढेर पड़े हैं. लोग बेपरवाह होकर खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं. नगरपालिका अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. News 18 Local ने इसकी पड़ताल की कि नगरपालिका द्वारा शहर से कूड़ा उठाया जा रहा है या नहीं या फिर लोग खुले में कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं. जिसके बाद पता चला कि नगरपालिका अल्मोड़ा में सुबह और शाम कूड़ा गाड़ी से कचरे को उठवा रही है. पालिका वर्तमान में शहर में 9 वाहनों से कूड़ा उठवा रही है. स्थानीय निवासी हरीश कनवाल बताते हैं कि कूड़ा पालिका के द्वारा तो उठाया जा रहा है, पर लोग कूड़े को सड़क किनारे या फिर नालियों में फेंक रहे हैं, जिससे वहां कूड़े का ढेर लग रहा है और कूड़े से बदबू आ रही है. पालिका द्वारा सुबह और शाम वाहनों को कूड़ा उठाने के लिए लगाया गया है. सुबह के वक्त तो पालिका के कर्मचारी कूड़ा उठा रहे हैं और शाम के वक्त जब कूड़ा गाड़ी आती है तो लोगों को खुद कूड़े को वाहन में डालना होता है. कुछ लोग कूड़े की गाड़ी जाने के बाद सड़क पर ही कूड़ा फेंककर चले जाते हैं. 100 रुपये से लेकर 5000 तक लगेगा जुर्माना अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर में सुबह और शाम कूड़े के वाहन कूड़ा उठाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा बाजारों में तीन बार झाड़ू लगाया जाता है, जिसके बावजूद भी लोग अभी भी कूड़े को खुले में फेंक रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी कूड़ा खुले में फेंकते हुए नजर आएगा, तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा. कूड़ा फेंकने वालों पर ₹100 से लेकर 5000 तक जुर्माना हो सकता है. पालिका द्वारा कूड़े को उठाने का शुल्क भी लिया जाता है. हर महीने में घर से ₹20 और दुकानों से ₹50 का शुल्क लिया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, GarbageFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 11:20 IST