हेलीपैड तैयार स्वागत करने आए डांसर नेता और अफसर मगर हेलीकॉप्टर ही नहीं आया
हेलीपैड तैयार स्वागत करने आए डांसर नेता और अफसर मगर हेलीकॉप्टर ही नहीं आया
Almora OMG Moment: अल्मोड़ा के टाटिक में आज हेली सुविधा शुरू होनी थी. सीएम पुष्क-र धामी ने जौलीग्रांट से चॉपर को हरी झंडी भी दिखाई थी, लेकिन हेलीकॉप्टर हल्द्वानी और पंतनगर से आगे ही नहीं बढ़ पाया. विधायक मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी घंटों इंतजार कर आखिरकार लौट गए.
हाइलाइट्ससीएम पुष्कर धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिखाई चॉपर को हरी झंडीखराब मौसम के कारण अल्मोड़ा के टाटिक तक नहीं पहुंच सका चॉपरहेली सेवा शुरू होने के इंतजार में घंटों तक टाटिक में बैठे लोग हुए निराश
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित टाटिक में आज उस वक्त नेताओं, अफसरों और कलाकारों को निराशा हुई, जब घंटों इंतजार के बाद भी हेली सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी. टाटिक में हेली सुविधा शुरू होने को लेकर सब लोगों को चॉपर का इंतजार था. हेलीपैड पर पूरी तैयारी कर ली गई थी. स्थानीय नेता और विधायक पहुंच गए थे. प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. कलाकार पूरे उत्साह के साथ नृत्य कर रहे थे. खबर आई कि सीएम पुष्कर धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चॉपर को हरी झंडी भी दिखा दी है. अब बस चॉपर का इंतजार था. लेकिन हेलीकॉप्टर हल्द्वानी और पंतनगर से आगे ही नहीं बढ़ पाया.
विधायक मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी इस हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों का स्वागत करने जुटे थे. हेली सेवा का शुरू होना बड़ी बात थी, लिहाजा स्थानीय कलाकारों को भी बुलाया गया था, जो लोगों के मनोरंजन के लिए नृत्य कर रहे थे. लेकिन घंटों तक इंतजार के बाद भी जब चॉपर नहीं आया, तो नेताओं-अफसरों के साथ-साथ उन कलाकारों को भी निराशा हुई. स्थानीय लोग बार-बार आसमान की तरफ देख रहे थे कि कब हेलीकॉप्टर आए…, मगर खराब मौसम ने सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया.
हेली सेवा पर भाजपा-कांग्रेस में ठनी
अल्मोड़ा से कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सिर्फ भरोसा देती है, काम नहीं करती है. आज भी सुबह से हेली सेवा के इंतजार में सब लोग बैठे रहे. सीएम ने जौलीग्रांट से शुभारंभ भी किया और फिर हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा पहुंच ही नहीं पाया. जबकि अल्मोड़ा में मौसम साफ है.
इधर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास शर्मा का कहना है कि हमने जनता से वादा किया है कि राज्य के हर जिले को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा. इसे पूरा किया जा रहा है. आज कुमाऊं को जोड़ने के लिए हेली सेवा का शुभारंभ सीएम ने किया है. मगर मौसम खराब होने के कारण अल्मोड़ा के टाटिक में हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया. कांग्रेस विधायक के किराया कम करने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. बाद में बताया गया कि अगले शुक्रवार से हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, HelicopterFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 19:49 IST