अल्मोड़ा आने वाले पर्यटक हो जाएं सावधान शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होंगे अरेस्ट भरना होगा इतना जुर्माना
अल्मोड़ा आने वाले पर्यटक हो जाएं सावधान शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होंगे अरेस्ट भरना होगा इतना जुर्माना
अल्मोड़ा में पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों का एल्कोमीटर से टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक करीब 80 लोगों के चालान किए गए हैं, जिसमें 30 लोगों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. अगर आप अल्मोड़ा शहर में रहते हैं या फिर अल्मोड़ा घूमने आ रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहें. शहर में तैनात इंटरसेप्टर वाहन की नजर आपके वाहन पर रहेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसी स्थिति में पाए जाने पर आपको तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है और साथ ही जुर्माने के साथ-साथ आपका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा.
अल्मोड़ा में एक इंटरसेप्टर वाहन आरटीओ और दूसरा पुलिस के पास है. अगर आप शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं, तो आप सावधान हो जाएं नहीं तो इंटरसेप्टर में मौजूद अधिकारी आपको पकड़ लेंगे और आपकी तुरंत गिरफ्तारी कर आपका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. इसके अलावा कोर्ट में आपका ₹10000 का चालान भी होगा.
इन इंटरसेप्टर वाहनों में आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. पुलिस टीम एल्कोमीटर से टेस्ट कर आपकी जांच करेगी. अगर आप शराब पीकर वाहन चला रहे हैं और एल्कोमीटर से यह साबित हो जाता है, तो आपको तुरंत पकड़ लिया जाएगा.इसके अलावा आपका लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए भेजा जाएगा और कोर्ट में आपको ₹10000 का जुर्माना देना होगा.
10 लाख रुपये का वसूला जुर्माना
इंटरसेप्टर वाहन के प्रभारी जीवन सामंत ने बताया कि लगातार ओवरस्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव को कम करने के लिए इंटरसेप्टर लगातार कार्रवाई कर रही है. दोपहिया, चौपहिया और बड़े वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों का एल्कोमीटर से टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक करीब 80 लोगों के चालान किए गए हैं, जिसमें 30 लोगों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं.
यदि हम एक साल के इंटरसेप्टर टीम द्वारा किए गए चालान की बात करें, तो ओवरस्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, तीन सवारी समेत अन्य धाराओं में करीब 2000 लोगों के चालान काटे गए हैं, जिसमें 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 14:39 IST