Almora: जिलाधिकारी का आदेश बेअसर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां जानें क्‍यों

District Hospital Almora: अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को कुछ दवाइयां अस्पताल के साथ बाहर की लिख रहे हैं. वहीं,दवा महंगी होने के कारण बाहर से मरीज उन्हें खरीदने में असमर्थ हैं. जानिए पूरा मामला....

Almora: जिलाधिकारी का आदेश बेअसर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां जानें क्‍यों
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर के बीचोंबीच जिला अस्पताल (District Hospital Almora) स्थित है. जिले के दुर्गम इलाकों के मरीजों को भी सबसे पहले इसी अस्पताल में लाया जाता है. जिला अस्पताल में डॉक्टर पूरी तरह से उपलब्ध हैं, लेकिन जो मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें डॉक्टरों द्वारा कुछ दवाइयां अस्पताल की तो कुछ बाहर की लिख रहे हैं. बाहर से खरीदी जाने वाली दवा महंगी होने की वजह से कई बार मरीज उन्हें खरीदने में भी असमर्थ होते हैं. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल पहुंचकर News 18 Local की टीम ने इसकी जांच-पड़ताल की, तो पाया कि डॉक्टर द्वारा लिखी जा रही ज्यादातर दवाइयां मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ती हैं. मुक्तेश्वर से अल्मोड़ा पहुंचे डीएस नेगी ने बताया कि वह अपने नाना को दिखाने के लिए यहां आए हैं. डॉक्टर ने उन्हें बाहर की दवाइयां लिखी हैं, जो काफी महंगी हैं. जिला अस्पताल की पीएमएस ने कही ये बात अल्‍मोड़ा जिला अस्पताल में पीलिया का इलाज कराने पहुंचे नीरज कुमार ने कहा कि उनको भी डॉक्टर के द्वारा बाहर की दवाई लिखी गई हैं. नीरज ने बताया कि उनके कुछ टेस्ट भी बाहर के लिखे गए हैं, जो काफी महंगे हैं. इसको लेकर हमने जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम लता से बात की, तो उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही थीं, लेकिन कुछ हद तक डॉक्टर अब मरीजों बाहर की दवाइयां न लिखकर अस्पताल की दवाइयां लिख रहे हैं. कुछ केस में मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट मिल सके, तो इसके लिए कुछ दवाइयां बाहर की लिखी जाती हैं. बताते चलें कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों के बाहर की दवाइयां लिखने की शिकायत जिलाधिकारी वंदना सिंह तक भी पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने सख्त निर्देश दिए थे कि डॉक्टर मरीजों को अस्पताल से मुफ्त मिलने वाली दवाइयां ही लिखेंगे. इसके बावजूद डीएम के आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 18:22 IST