Almora: कोरोना की बढ़ी रफ्तार मास्क न पहनने वालों को नहीं देखेंगे डॉक्टर और न मिलेगी दवा

अल्‍मोड़ा जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम लता ने कहा कि अस्पताल में मौसम बदलते ही सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं.

Almora: कोरोना की बढ़ी रफ्तार मास्क न पहनने वालों को नहीं देखेंगे डॉक्टर और न मिलेगी दवा
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Uttarakhand) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां भी कोविड केस बढ़ रहे हैं.जिला अस्पताल में जिन मरीजों में सर्दी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिख रहे हैं, उनकी कोरोना जांच की जा रही है. जांच में रोजाना करीब 8 से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. कोविड से बेपरवाह लोग अस्पताल के खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीज और तीमारदार न मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने तय किया है कि जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहना होगा, उसे डॉक्टर ओपीडी में नहीं देखेंगे और न ही उसे दवाइयां दी जाएंगी. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 40 कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं. जो कोई भी संक्रमित निकलता है, उन्हें होम आइसोलेशन या फिर बेस अस्पताल में भेजा जा रहा है. अल्मोड़ा में देखा जाए तो पिछले एक हफ्ते में करीब 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अस्पताल में 18 साल से कम उम्र के बच्चों में भी कोरोना के संक्रमण देखने को मिल रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में करीब 7 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. इसके बावजूद अस्पताल में मरीज सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं और बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं. जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ कुसुम लता ने कहा कि अस्पताल में मौसम बदलते ही सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अस्पताल में जो भी बगैर मास्क के आता है, न ही उन्हें डॉक्टर देखेंगे और न ही उन्हें दवाई दी जाएगी. इसके बावजूद भी अगर कोई बगैर मास्क पहनकर अस्पताल में आएगा, तो उसका चालान काटा जाएगा. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो रही काउंसलिंग जिला अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रेरणा ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 30 से 40 कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें 8 से 10 कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. जो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं, उनकी काउंसलिंग की जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि 7 दिन तक वह घरों पर होम आइसोलेशन पर ही रहे. जिन मरीजों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना होता है, उन्हें बेस अस्पताल भेजा जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora Medical College, Almora News, Coronavirus CaseFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:45 IST