घर से एकसाथ कार में निकला परिवार रास्ते में अचानक गायब हुए बीबी-बच्चे और फिर

Hamirpur News: कानपुर का रहने वाला एक परिवार खुशी-खुशी घूमने निकला था. लेकिन बीच रास्ते में ही चलती कार में ऐसी घटना घट गई कि युवक ने चलती कार से छलांग लगा दी. इसके बाद पत्नी और बच्चों को तलाशता रहा. आइए विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

घर से एकसाथ कार में निकला परिवार रास्ते में अचानक गायब हुए बीबी-बच्चे और फिर
हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक परिवार खुशी-खुशी घर से चित्रकूट में भगवान के दर्शन के लिये निकला था. उनके साथ पड़ोस में रहने वाला एक मुंहबोला चाचा भी गया. बीच रास्ते में अचानक पड़ोसी ने युवक और उसकी पत्नी का गला दबाना शुरू कर दिया. खुद को बचाने के लिये युवक ने चलती कार से छलांग लगा दी, लेकिन दोनों बच्चे और पत्नी कार में ही रह गए. इसके बाद युवक उन्हें तलाशता रहा. पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. जांच की जा रही है. कानपुर से चित्रकूट दर्शन को निकले परिवार को चलती कार में पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा ने जान से मारने की कोशिश की. चलती कार में सभी का गला घोंटा गया. पति किसी तरह इनके चंगुल से छूट गया, जबकि बच्चे और पत्नी कार में ही रह गए. जिन्हें आगे जाकर चलती कार से नीचे फेंक दिया गया. ढाई साल की बच्ची कार में ही रह गई. घटना के बाद सारा दिन पति अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश करता रहा, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी. देर रात थाना जरिया में पति ने पत्नी और बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो महिला का शव गोहांड कस्बे में झाड़ियों में बरामद हुआ. जबकि दोनों बच्चे सही सलामत मिल गए हैं. यह भी पढ़ेंः Bareilly News: मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं, विरोध जताया तो चार भाइयों ने 10वीं के छात्रा को पीट-पीटकर मार डाला कानपुर के थाना चौबेपुर के मदारीपुरवा का रहने वाला सूरज यादव (40) कानपुर की जूता फैक्ट्री में काम करता है. सूरज गुजैनी बर्रा में किराए के मकान में रहता है. उसके पड़ोस में रहने वाले त्रिभुवन उर्फ चाचा से उसका मेलजोल था. इन सभी लोगों ने चित्रकूट दर्शन की तैयारी की. इसके लिए अर्टिगा कार बुक की गई थी. सूरज ने 21 सितंबर की शाम को सभी लोग कार में सवार होकर चित्रकूट के लिए चले थे. कार थाना मंगलपुर कानपुर के नयापुरवा बौखर के रहने वाले संजीव की थी. संजीव ही कार ड्राइव कर रहा था. त्रिभुवन ने कानपुर देहात के थाना रामपुर के किशनपुर के रहने वाले अपने साथी वीर सिंह को भी कार में बैठा लिया. कानपुर से कार जोल्हूपुर (जालौन) के रास्ते हमीरपुर को चली. जोल्हूपुर से त्रिभुवन का फूफा भी कार में सवार हुआ. कार की स्पीड काफी स्लो थी. देर रात वह लोग हमीरपुर पहुंचे और फिर वहां से राठ को चले थे. मुस्करा से आगे बिहूंनी के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार न ले जाकर ड्राइवर ने कार को राठ की ओर बढ़ा दिया. उसे शंका हुई, लेकिन थोड़ी देर में त्रिभुवन और उसके साथियों ने उसका और उसकी पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की. वह किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर चलती कार से कूद गया. उक्त लोग कार लेकर आगे बढ़ गए. घटना के बाद रविवार को सारा दिन सूरज बगैर पुलिस को सूचना दिए अपने स्तर से बीबी-बच्चों की तलाश करता रहा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. एसपी हमीरपुर दीक्षा शर्मा ने बताया कि रविवार की देर रात पौने 12 बजे सूरज ने थाना जरिया में पत्नी और बच्चों के अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की खोजबीन शुरू की. सोमवार सुबह सूरज की पत्नी अमन का शव गोहांड पीएचसी के पास झाड़ियों में बरामद हुआ. बच्ची औरैया में बरामद हुई. पुत्र भी सही सलामत मिल गया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है. कार चालक हिरासत में है. Tags: Hamirpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed