सब निकाल दो वरना जान मार देंगेजो भागलपुर में हुआ वही तो जंगलराज में होता था

Bhagalpur Crime News : बिहार में नई सरकार बन चुकी है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अपराधियों को बिहार छोड़ना होगा. लेकिन, रविवार की देर रात भागलपुर के पीरपैंती में जो हुआ वह जंगलराज के जमाने की याद दिला गया. एक बारात पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दूल्हे की गाड़ी रोकी, महिलाओं से अभद्रता की, जेवरात लूटे, कई घायल हुए.

सब निकाल दो वरना जान मार देंगेजो भागलपुर में हुआ वही तो जंगलराज में होता था