कांग्रेस जोड़ने की बात करने वाले आजाद पार्टी तोड़कर निकल गए: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस जोड़ने की बात करने वाले आजाद पार्टी तोड़कर निकल गए: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) के इस्तीफे की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आजाद पार्टी को जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस को तोड़कर बाहर निकल गए.
हाइलाइट्समध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया कटाक्ष कहा- गुलाम नबी आजाद पार्टी तोड़कर चले गए राहुल गांधी जी पर लगाये गए आजाद के आरोप निराधार
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) के इस्तीफे की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आजाद पार्टी को जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस को तोड़कर बाहर निकल गए. सिंह ने एक बयान में कहा, ‘हो सकता है कि आपके (आजाद) उन लोगों के साथ संबंध जुड़ गए हों, जिन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है. हो सकता है आपके उन लोगों के साथ मधुर संबंध हो गए हों. आपने लिखा कि भारत जोड़ो अभियान न चलाकर कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए, वो भी उस वक़्त जब आप स्वयं कांग्रेस पार्टी तोड़कर निकल गए.’
उन्होंने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद जी को कांग्रेस ने संगठन व सरकार में अनेक बार कई पदों से नवाजा. 2 बार लोकसभा सांसद बनाया, जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया. चुनाव की हार जीत से बचाकर 5 बार राज्यसभा सदस्य बनाया, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी, मुझे इस बात का बड़ा दुख है!’उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी पर लगाये गए आजाद के आरोप निराधार हैं. आजाद ने जो इस्तीफा दिया और जो पत्र लिखा है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं.’
आजाद के इस्तीफे से निराश हूं: मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘आजाद के इस्तीफे से निराश हूं. इस समय पार्टी को छोड़ना उन फासीवादी ताकतों को मजबूती देना है, जो भारत के संवैधानिक तानेबाने और संविधान को नष्ट कर रहे हैं.’उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए बेहतर फैसला करना चाहिए था. गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Digvijay singh, Gulam Nabi AzadFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:32 IST