गुजरात: PM मोदी ने किया साबरमती नदी पर बने अटल पुल का उद्घाटन जानें इसकी खूबी
गुजरात: PM मोदी ने किया साबरमती नदी पर बने अटल पुल का उद्घाटन जानें इसकी खूबी
Sabarmati River Atal Bridge: साबरमती नदी पर बना अटल पुल रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है.
हाइलाइट्सअटल पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है.अटल पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है.साबरमती नदी पर बने अटल पुल की रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है.
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री शनिवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कराया गया है और इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है.
आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं.
इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है. अटल ब्रिज का फर्श लकड़ी और ग्रेनाइट की मदद से तैयार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gujarat, Narendra modiFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 18:40 IST