दिल्ली गंवा बैठे AAP को बीजेपी के गढ़ से मिली खुशखबरी सपा ने भी किया कमाल

Gujarat Local Body Result: गुजरात नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को केवल एक नगरपालिका पर जीत मिली है, जबकि समाजवादी पार्टी ने दो नगरपालिकाओं पर कब्जा किया है. चुनाव परिणामों में तीन नगरपालिकाओं में टाई की स्थिति बनी रही. वहीं, एक नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की, जबकि एक अन्य नगरपालिका में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया.

दिल्ली गंवा बैठे AAP को बीजेपी के गढ़ से मिली खुशखबरी सपा ने भी किया कमाल