गुजरात: बस रोककर करोड़ों रुपये के हीरों की लूट पुलिस ने 13 को पकड़ा

अहमदाबाद में चलती बस को रोककर करोड़ों रुपये के कीमती हीरों की लूट किए जाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बस में सफर कर रहे लोगों से हीरे के छोटे बड़े 1000 पैकेट लूटने में कामयाबी हासिल कर ली.

गुजरात: बस रोककर करोड़ों रुपये के हीरों की लूट पुलिस ने 13 को पकड़ा
हाइलाइट्सअहमदाबाद में चलती बस रोककर करोड़ों के हीरों की लूट किए जाने की घटना.लुटेरों ने बस में लोगों से हीरे के छोटे-बड़े 1000 पैकेट लूटने में कामयाबी हासिल कर ली.अमरेली से सूरत जा रही बस में यात्री बनकर कई लुटेरे बैठे थे. अहमदाबाद. अहमदाबाद में चलती बस को रोककर करोड़ों रुपये के कीमती हीरों की लूट किए जाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बस में सफर कर रहे लोगों से हीरे के छोटे बड़े 1000 पैकेट लूटने में कामयाबी हासिल कर ली. इन हीरों की बाजार कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी का रही है. खबरों के मुताबिक अमरेली से सूरत जा रही बस में यात्री बनकर कई लुटेरे बैठे थे. देर रात अहमदाबाद के पास अलग-अलग जगहों पर पांच गाड़ियों ने बस को ओवर टेक करके लूट की इस घटना को अंजाम दिया. Gujarat Budget 2022-23: चुनावी साल में गुजरात सरकार ने पेश किया 2.43 लाख करोड़ से ज्‍यादा का बजट, जानें बड़ी बातें बहरहाल लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन अहमदाबाद और आनंद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लूट के 13 आरोपियों को पकड़ लिया. उनके पास से करोड़ों रुपये के हीरे भी बरामद किए गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad, Diamond, Gujarat, PoliceFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 12:23 IST