Gujarat Assembly Election Results 2022: कभी गुजरात का किंग हुआ करती थी कांग्रेस बीजेपी भी नहीं तोड़ पाई उसका रिकॉर्ड

Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात में लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर होने के बावजूद कांग्रेस अब भी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. उसका वोट शेयर कभी भी 30 प्रतिशत से कम नहीं हुआ है. 1998 से हर चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 35 फीसदी से ऊपर रहा है.

Gujarat Assembly Election Results 2022: कभी गुजरात का किंग हुआ करती थी कांग्रेस बीजेपी भी नहीं तोड़ पाई उसका रिकॉर्ड
निवेदिता सिंह नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (Gujarat Assembly Election Results 2022) को लेकर अब तक आए रुझानों में बीजेपी एक बार फिर वहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा में 50 से भी कम सीटों पर सिमटती प्रतीत हो रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक सामने आए रुझान बेहद शुरुआती हैं और अंतिम नतीजे इससे भिन्न हो सकते हैं, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में न दम दिखाया और न जज्बा. वैसे एक वक्त था जब इस तटीय राज्य में कांग्रेस की तूती बोलती थी. वर्ष 1985 के गुजरात चुनाव में तो कांग्रेस ने 55.55 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 149 सीटों पर जीत दर्ज रिकॉर्ड कायम किया था. यह एक ऐसा रिकॉर्ड था, जिसे लगभग तीन दशकों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी भी नहीं तोड़ पाई. गुजरात में कांग्रेस के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड चुनाव आयोग के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसने राज्य में तीन बार 140 या उससे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की. इसने वर्ष 1980 के चुनाव में 141 सीटों के साथ और 1972 के चुनाव में 140 सीटों के साथ जीत हासिल की. 1990 के चुनाव में खस्ताहाल हुई कांग्रेस यहां यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वर्ष 1985 का चुनाव आखिरी मौका था जब कांग्रेस ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सरकार बनाई थी. आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 1990 के अगले चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी का वोट शेयर सिमट कर करीब 31 फीसदी रह गया. इस चुनाव में कांग्रेस महज 33 सीटों के साथ अपने सबसे निचले स्तर पर आ गईं. वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी पहली बार 1995 में 121 सीटों के साथ राज्य की सत्ता में आई. फिर इसने वर्ष 2002 में 49.85 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 127 सीटें जीती थीं. वैसे देखा जाए तो वर्ष 1990 के बाद से राज्य में प्रत्येक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा ही है. पिछले बार यानी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को लगभग 43 प्रतिशत वोट मिले थे. वर्ष 2002 के चुनावों को छोड़कर, कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटें भी वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2017 के बीच लगातार बढ़ी हैं. इसके साथ ही यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस राज्य में लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर होने के बावजूद अब भी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. उसका वोट शेयर कभी भी 30 प्रतिशत से कम नहीं हुआ है. 1998 से हर चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 35 फीसदी से ऊपर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Congress, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 10:04 IST