Limbdi Assembly Election 2022: भाजपा ने उप-चुनाव में झटकी थी लिम्बडी सीट क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस-AAP ब‍िगाड़ेंगे खेल

Limbdi Assembly Election: लिम्बडी व‍िधानसभा सीट है जहां पर 2017 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. लेक‍िन उप-चुनाव (By Election) में यह सीट कांग्रेस से ख‍िसकर भाजपा के खाते में चली गई थी. भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा (BJP Kiritsinh Jitubha Rana) को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने कल्पना करमसिभाई मकवाना और आम आदमी पार्टी ने मयुर साकरिया पर दांव खेला है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं.

Limbdi Assembly Election 2022: भाजपा ने उप-चुनाव में झटकी थी लिम्बडी सीट क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस-AAP ब‍िगाड़ेंगे खेल
हाइलाइट्सBJP ने सीट‍िंग एमएलए क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा को मैदान में उताराआप के चुनावी दंगल में उतरने से मुकाबला होगा त्र‍िकोणीयइस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से जीते चुनाव लिम्बडी. गुजरात व‍िधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी दल सत्‍ता में आने के ल‍िए पुरजोर कोश‍िश में जुटे हैं. उन सीटों पर ज्‍यादा फोकस क‍िया जा रहा है ज‍िन पर 2017 के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने कब्‍जा क‍िया था. इनमें से एक लिम्बडी व‍िधानसभा सीट (Limbdi Assembly Seat) है जहां पर 2017 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. लेक‍िन उप-चुनाव (By Election) में यह सीट कांग्रेस से ख‍िसकर भाजपा के खाते में चली गई थी. भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा (BJP Kiritsinh Jitubha Rana) को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने कल्पना करमसिभाई मकवाना (Congress Kalapna Karamsibhai Makwana) और आम आदमी पार्टी ने मयुर साकरिया (AAP Mayur Sakariya) पर दांव खेला है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. Gujarat Elections: up24x7news.com इंडिया का ‘गुजरात अधिवेशन’ आज से, जुटेंगे कई सियासी महारथी, देखिए दोपहर 3 बजे से LIVE प‍िछले चुनावों की बात करें तो लिम्बडी व‍िधानसभा सीट (Limbdi Assembly Seat) पर 2020 में उप-चुनाव (By Election) हुए थे. इस पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भाजपा के क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा ने कांग्रेस के खाचर चेतनभाई रामकुभाई 32,050 मतों से पराज‍ित क‍िया था. भाजपा के राणा को 88,928 वोट तो कांग्रेस के खाचर को मात्र 56,878 वोट म‍िले थे. वहीं, 2017 के चुनाव में कांग्रेस के कोलीपटेल सोमाभाई गांडालाल को 83,909 वोट म‍िले थे जबक‍ि भाजपा के किरीटसिंह जीतुभा राणा को मात्र 69,258 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 14,651 वोटों का रहा था. 2012 में कांग्रेस के सोमभाई गांधल कोलिपटेल ने 1,561 मतों के मार्ज‍िन से भाजपा के किरीटसिंह जीतुभा राणा ने जीत हास‍िल की थी. वहीं इस सीट से 2007 का चुनाव भी भाजपा के क‍िरीटभाई ने कांग्रेस प्रत्‍याशी को हराकर जीता था. 1998 और 1995 के चुनावों में भी भाजपा क‍िरीटभाई ने कांग्रेस को हराया था. 2002 के चुनाव में कांग्रेस के भरत भवनभाई जिवानभाई ने 19,743 मतों के अंतराल से भाजपा के क‍िरीटभाई को हराकर जीत दर्ज की थी. लिम्बडी सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.87 लाख से ज्‍यादा लिम्बडी व‍िधानसभा सीट (Limbdi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 287549 है. इनमें से 151113 पुरूष और 136432 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र पर BJP का एक दशक से कब्‍जा लिम्बडी व‍िधानसभा सीट अहमदाबाद ज‍िले और सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर भाजपा का 2014 से वर्चस्‍व कायम है. साल 2019 के आम चुनावों में भाजपा के डा. महेंद्र भाई मुंजपारा को 6,31,844 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के सोमाभाई पटेल कांग्रेस को 3,54,407 मत प्राप्‍त हुए थे. भाजपा के डा. मुंजपारा ने 2,77,437 मतों के बड़े अंतराल से इस सीट पर जीत दर्ज की थी. यहां से 2014 के चुनाव में भी भाजपा के फतेपाड़ा देवजीभाई गोविंदभाई ने 5,29,003 मत प्राप्‍त कर कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गंडालाल को 2,02,907 वोटों के अंतराल से हराया था. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:33 IST