Amraiwadi Assembly Election 2022: अमराईवाड़ी सीट पर BJP का दबदबा उप-चुनाव में भी कायम रहा वर्चस्‍व जानें चुनावी समीकरण

Amraiwadi Assembly Election: अमराईवाड़ी व‍िधानसभा सीट भाजपा के गढ़ के रूप में देखी जाती है. इस सीट पर भाजपा ने 2017 में दूसरी बार जीत का परचम लहराया था लेक‍िन 2019 में इस सीट पर हुए उप-चुनाव में भी उसका वर्चस्‍व कायम रहा. भाजपा के पटेल हसमुखभाई सोमाभाई एच. एस. पटेल) ने 49,732 मतों के अंतराल से कांग्रेस के चौहाण अरविंदसिंह विश्वनाथसिंह (अरविंद चौहाण) को हराकर जीत दर्ज की थी. सांसद चुने जाने के बाद र‍िक्‍त सीट पर 2019 के उप-चुनाव में भी भाजपा ने जीत का परचम लहराया था.

Amraiwadi Assembly Election 2022: अमराईवाड़ी सीट पर BJP का दबदबा उप-चुनाव में भी कायम रहा वर्चस्‍व जानें चुनावी समीकरण
हाइलाइट्सभाजपा के गढ़ के रूप में देखी जाती है अमराईवाड़ी व‍िधानसभा2019 के उप-चुनाव में भी भाजपा ने लहराया था जीत का परचम इस बार सीट पर होगा त्र‍िकोणीय मुकाबला, आप भी मैदान में उतरी अमराईवाड़ी. गुजरात व‍िधानसभा चुनावों का बि‍गुल बज चुका है. सभी राजनीतक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. ऐसे में सत्‍ता रूढ़ दल उन सीटों पर खास फोकस बनाए हुए है ज‍िन पर लंबे समय से जीत हास‍िल की जा रही है. इसमें अमराईवाड़ी व‍िधानसभा सीट (Amraiwadi Assembly Seat) भी है जोक‍ि भाजपा के गढ़ के रूप में देखी जाती है. इस सीट पर भाजपा ने 2017 में दूसरी बार जीत का परचम लहराया था लेक‍िन 2019 में इस सीट पर हुए उप-चुनाव में भी उसका वर्चस्‍व कायम रहा. इस सीट पर भाजपा के पटेल हसमुखभाई सोमाभाई एच. एस. पटेल) ने 49,732 मतों के अंतराल से कांग्रेस के चौहाण अरविंदसिंह विश्वनाथसिंह (अरविंद चौहाण) को हराकर जीत दर्ज की थी. लेक‍िन अहमदाबाद ईस्‍ट से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर 2019 में उप-चुनाव कराए गए. Gujarat Election BJP Candidate List 2022: गुजरात में भाजपा के 160 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से टिकट; देखें पूरी कैंडिडेट लिस्ट इस सीट के उप-चुनाव में जगदीश ईश्‍वरभाई पटेल (BJP Jagdish Ishwarbhai Patel) ने कांग्रेस के धर्मेन्‍द्र शांत‍िलाल पटेल को 5,528 मतों से श‍िकस्‍त देकर वर्चस्‍व कायम रखा. इस सीट पर भाजपा ने डॉ. हसमुखभाई पटेल (BJP Hasmukhbhai Patel) कांग्रेस ने शांतिलाल पटेल (Congress Shantilal Patel) और आम आदमी पार्टी ने भरतभाई पटेल (AAP Bharatbhai Patel) को चुनावी समर में उतारा है. इस बार चुनावी मुकाबले के त्र‍िकोणीय होने के उम्‍मीद हैं. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पटेल हसमुखभाई सोमाभाई एच. एस. पटेल) को कुल 105,694 मत पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के चौहाण अरविंदसिंह विश्वनाथसिंह (अरविंद चौहाण) को दूसरे स्थान पर 55,962 वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का मार्ज‍िन 49,732 मतों का रिकॉर्ड क‍िया गया था. अहम बात यह है क‍ि भाजपा के हसमुखभाई ने 2012 में भी मतों के बड़ें अंतराल 65,425 के साथ भी सीट पर जीत दर्ज की थी. अमराईवाड़ी सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.96 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की अमराईवाड़ी व‍िधानसभा सीट (Amraiwadi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 296172 है. इनमें से 157295 पुरूष और 138868 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 9 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद वेस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP 15 साल से काब‍िज अमराईवाड़ी व‍िधानसभा सीट (Amraiwadi Assembly Seat) अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद वेस्‍ट संसदीय सीट (एससी सुरक्ष‍ित) के अंतर्गत खास सीट है. यह संसदीय सीट भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कांग्रेस के राजू परमार को 3,21,546 मतों के अंतराल से हराया था. भाजपा के डॉ. सोलंकी को कुल 6,41,622 वोट यानी 64% मत पड़े थे. जबक‍ि कांग्रेस के राजू परमार को स‍िर्फ 3,20,076 मत यानी 32% वोट प्राप्‍त हुए थे. इस सीट से भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने 2014 और डॉ सोलंकी किर्तिभाई प्रेमजीभाई ने 2009 के आम चुनावों में जीत हास‍िल की थी. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें एलिसब्रिज, अमराईवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर-खड़िया, मणिनगर, दाण‍िलिमडा (एससी) और असरवा (एससी) प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:19 IST