Ellisbridge Assembly Election 2022: एल‍िसब्र‍िज सीट पर 50 साल से नहीं खुला कांग्रेस का खाता 23 सालों से BJP काब‍िज

Ellisbridge Assembly Election:एल‍िसब्र‍िज व‍िधानसभा सीट पर भाजपा अकेले 23 सालों से वर्चस्‍व कायम क‍िए हुए है. वहीं, कांग्रेस पार्टी 50 सालों से इस सीट पर जीत पाने को तरस रही है. भाजपा के शाह राकेशभाई जशवंतलाल (राकेश शाह) 2007 से लगातार तीन चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा के राकेश शाह ने कांग्रेस के दवे विजयकुमार रतिलाल को 85,205 वोटों के बड़े अंतराल से मात देकर जीत की हैट्र‍िक बनाई थी.

Ellisbridge Assembly Election 2022: एल‍िसब्र‍िज सीट पर 50 साल से नहीं खुला कांग्रेस का खाता 23 सालों से BJP काब‍िज
हाइलाइट्सभाजपा के गढ़ में अब तक सेंध लगाने में नाकाम रही कांग्रेसकांग्रेस ने पुराने चेहरों को बदल नए चेहरे के रूप में भीखू दवे पर खेला दांवआम आदमी पार्टी ने पारस शाह को चुनावी दंगल में उतारा एल‍िसब्र‍िज. गुजरात की एल‍िसब्र‍िज व‍िधानसभा सीट (Ellisbridge Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है. अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र अंतर्गत एल‍िसब्र‍िज सीट (Ellisbridge) पर भाजपा अकेले 23 सालों से वर्चस्‍व कायम क‍िए हुए है. वहीं, कांग्रेस पार्टी 50 सालों से इस सीट पर जीत पाने को तरस रही है. भाजपा (BJP) के शाह राकेशभाई जशवंतलाल (राकेश शाह) 2007 से लगातार तीन चुनाव जीतते आ रहे हैं. प‍िछले 2017 के चुनाव में भाजपा के राकेश शाह ने कांग्रेस के दवे विजयकुमार रतिलाल को 85,205 वोटों के बड़े अंतराल से मात देकर जीत की हैट्र‍िक बनाई थी. द‍िसंबर में होने जा रहे चुनावों में भाजपा वर्चस्‍व कायम करने की रणनीत‍ि तैयार कर रही है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भाजपा का खेल ब‍िगाड़ने की कोश‍िश में जुटी हैं. भाजपा ने इस बार यहां अम‍ितभाई पोपटभाई शाह (BJP Amitbhai Popatbhai Shah), कांग्रेस ने भीखू दवे (Congress Bhikhu Dave) और आम आदमी पार्टी ने पारस शाह (AAP Paras Shah) को चुनावी दंगल में उतारा है. Gujarat Election: पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह- इन 3 चेहरों के सहारे बीजेपी लड़ेगी गुजरात चुनाव एल‍िसब्र‍िज व‍िधानसभा सीट (Ellisbridge Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनावों में भाजपा के शाह राकेशभाई जशवंतलाल (राकेश शाह) को 116,811 वोट पड़े थे जबक‍ि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के दवे विजयकुमार रतिलाल को मात्र 31,606 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 85,205 वोटों का रहा था. अहम बात यह है क‍ि इस सीट से भाजपा के राकेश शाह प‍िछले 2012 और 2007 के चुनाव भी लगातार जीतते आ रहे हैं. वहीं भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर भाजपा 2002, 1998, 1995 और 1990 के सभी चुनावों में व‍िजय पताका फहराती आ रही है. गौर करने वाली बात यह है क‍ि इस सीट पर कांग्रेस प‍िछले 50 सालों से खाता नहीं खोल पाई है. इस सीट पर अब तक कांग्रेस 2 बार ही जीत दर्ज कर पाई है. जबक‍ि जेएनपी (जेपी) की ट‍िकट पर बाबूभाई वासनवाला ने लगातार दो बार 1980 और 1985 और एक बार 1990 का चुनाव जनता दल के ट‍िकट पर जीता था. कांग्रेस इस सीट पर स‍िर्फ 1962 और 1975 का चुनाव ही जीत पाई है. वहीं 1967 में यहां न‍िर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आर के पटेल ने कांग्रेस के डी.के. पटेल को हराकर भी जीत दर्ज की थी. इसके बाद एक बार 1975 में इस सीट पर एनसीओ के वासनवाला बाबूभाई केशवलल ने कांग्रेस के जयंत हरिभक्ति को पराज‍ित कर जीत हास‍िल की थी. एल‍िसब्र‍िज सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.66 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की एल‍िसब्र‍िज व‍िधानसभा सीट (Ellisbridge Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 266348 है. इनमें से 133469 पुरूष और 132875 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 4 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. अहमदाबाद वेस्‍ट लोकसभा सीट पर BJP 15 साल से काब‍िज एल‍िसब्र‍िज व‍िधानसभा सीट (Ellisbridge Assembly Seat) अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद वेस्‍ट संसदीय सीट (एससी सुरक्ष‍ित) के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कांग्रेस के राजू परमार को 3,21,546 मतों के अंतराल से हराया था. भाजपा के डॉ. सोलंकी को कुल 6,41,622 वोट यानी 64% मत पड़े थे. जबक‍ि कांग्रेस के राजू परमार को स‍िर्फ 3,20,076 मत यानी 32% वोट प्राप्‍त हुए थे. इस सीट से भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने 2014 और डॉ सोलंकी किर्तिभाई प्रेमजीभाई ने 2009 के आम चुनावों में जीत हास‍िल की थी. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें एलिसब्रिज, अमराईवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर-खड़िया, मणिनगर, दाण‍िलिमडा (एससी) और असरवा (एससी) प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:05 IST