Gujarat Elections: गुजरात अधिवेशन में सीआर पाटिल का दावा AAP खाता नहीं खोल पाएगी

News18 इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब देने के साथ-साथ गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया.

Gujarat Elections: गुजरात अधिवेशन में सीआर पाटिल का दावा AAP खाता नहीं खोल पाएगी
हाइलाइट्सन्यूज18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने हिस्सा लिया.सीआर पाटिल ने दावा किया कि चुनाव में आम आदमी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाएगी.सीआर पाटिल ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे ही परिवारवाद चलता रहा तो पार्टी खत्म हो जाएगी. नई दिल्ली. up24x7news.com इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब देने के साथ-साथ गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. कार्यक्रम में सीआर पाटिल ने कहा कि गुजरातियों के सपनों को कोई अगर पूरा कर सकता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. पीएम मोदी हमारे ब्रह्मास्त्र हैं. सीआर पाटिल ने कहा कि लोगों ने दो बार पीएम मोदी को देश संभालने का मौका दिया. उसी की वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह और विश्वास है. हर बार 20 से 25 फीसदी लोगों के कटते हैं टिकटः सीआर पाटिल गुजरात अधिवेशन कार्यक्रम में सीआर पाटिल ने कहा कि विकास क्या होता है, सिर्फ इन्फ्रास्टकचर ही नहीं होता है. वहीं पुराने विधायकों मंत्रियों के टिकट कटने के सवाल पर सीआर पाटिल ने कहा कि भाजपा के अंदर नए लोग हैं. हर बार 20-25 परसेंट सीटें कटती हैं. पार्टी में नए लोगों को लाना चाहिए. इसके अलावा कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशानास साधते हुए गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि ऐसे ही वर्षों तक कांग्रेस में परिवारवाद चलता रहा तो पार्टी खत्म हो जाएगी, हम चुनाव जीत जाएंगे. गुजरात के लोग तीसरी पार्टी को स्वीकार नहीं करते हैंः सीआर पाटिल वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर टिप्पणी करते हुएअ सीआर पाटिल ने कहा कि हम किसी को दरकिनार नहीं करते हैं, गुजरात के लोग किसी तीसरी पार्टी को कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर 22 साल के लड़कों को पेंशन देना शुरू करेंगे तो युवा खत्म हो जाएगा.  पेंशन तो 60 साल के बाद देना शुरू करना चाहिए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के वादों पर टिप्पणी करते हुए सीआर पाटिल ने कहा कि सपने दिखाने की कोशिश है. जमीन पर नहीं उतार सकते हैं. ऐसी कोशिश किसी पार्टी को नहीं करनी चाहिए. अच्छे कैंडिडेट मिलने पर बदलाव करना चाहिएः सीआर पाटिल वहीं चुनाव में टिकट बंटवारे पर टिप्पणी करते हुए सीआर पाटिल ने कहा कि पांच उंगलियां कभी एक जैसी नहीं होती हैं. अच्छा कैंडीडेट मिलता है तो बदलना चाहिए. परिवारवाद ही चलाएंगे तो बदलाव नहीं होगा. बाकी कार्यकर्ता जो काम करते हैं, सैलरी नहीं मिलती है, वो देश के लिए काम करते हैं, उन्हें लगता है हमारा तो कभी नंबर नहीं आएगा. आज तक किसी अधिकारी को काम के लिए फोन नहीं कियाः सीआर पाटिल सीआर पाटिल ने कहा कि मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता हूं, प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी है, एक भी अधिकारी ऐसा बता दे कि 28 साल में मैंने उनको काम के लिए फोन किया हो, तो मै आज पद छोडने के लिए तैयार हूं. वहीं गुजरात में मुकाबले को लेकर सीआर पाटिल ने कहा कि हमारा मुकाबला कांग्रेस के साथ होगा, जिस पार्टी की बात कर रहे हैं उसका खाता नहीं खुलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपनी ताकत नहीं थी, कुछ लोगों की ताकत थी. नगरपालिका चुनाव का किया जिक्र सीआर पाटिल ने कहा कि हम नगरापालिका चुनाव में 81 में से 79 सीट जीते थे. ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ताकत थी. हमने पहले से कहा था कि हम इतना सीट जीत जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 की बात अलग थी, उस समय आंदोलन चल रहा था, उसका कुछ नुकसान-फायदा मिला. 9 फीसदी हमारी सीट कम हुई थी. जिस प्रकार से हल्ला मचा, उनको गुजरातियों की तासीर का पता नहीं थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 17:22 IST