Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का अधिकार नहीं है.

Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
हाइलाइट्सकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का अधिकार नहीं.अमित शाह ने कहा कि पूरे जीवन में सरदार पटेल को नेहरू-गांधी परिवार का साथ नहीं मिला.अमित शाह ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत कभी अखंड नहीं बनता. नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने वाले वादे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का अधिकार नहीं है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे जीवन में सरदार पटेल को गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं मिला. उनके हर काम में परिवार ने अड़ंगे लगाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनवाई. एक भी काग्रेसी वहां पुष्पाजंली करने नहीं गया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग इसलिए वहां नहीं जाते हैं क्योंकि ये प्रतिमा सरदार पटेल की है. अमित शाह ने कार्यक्रम में कहा कि सरदार पटेल के नाम पर कांग्रेस ने कोई योजना नहीं बनाई. कांग्रेस झूठ प्रचार कर रही है, वहां पर स्पोर्टस काम्पलेक्स बना है, वहां 18 स्टेडियम बनने वाले हैं, उसमें से एक स्टेडियम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर है, उसको मुद्दा कांग्रेस के लोग बनाते हैं. जिनके पास कोई मुद्दा नहीं होता है, वो इस प्रकार के बेवजह मुद्दों को उठाते रहते हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस की झूठ में नहीं आएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 50 साल तक कांग्रेस के स्टेज के पीछे हमने पटेल की फोटो नहीं देखी. बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम कर दिया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल ना होते तो देश अखंड नही होता. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम सारे चुनावी रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे. वहीं सिविल कोड के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सिविल कोड का वादा पुराना है, इसपर राजनीति क्यों हो रही है. राम मंदिर, धारा 370 के वादे भी पुराने थे हमने निभाए, जो हमने कहा वो किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 21:41 IST