हेलो साहबगोमती नगर एक्सप्रेस से बड़ी खेप जा रही हैGRP ने ट्रेन में मारा
हेलो साहबगोमती नगर एक्सप्रेस से बड़ी खेप जा रही हैGRP ने ट्रेन में मारा
GRP Train Raid News: इंडियन रेलवे दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्क में से एक है. ऐसे में पूरे रेल सिस्टम को सिक्योर रखना बड़ी चुनौती है. भारतीय रेल इस चैलेंज को बखूबी निभाते हुए लाखों-करोड़ों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है.
गुवाहाटी/बोंगाईगांव. इंडियन रेलवे ट्रेन के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी काम करता है. यही वजह है कि ट्रेन और पैसेंजर को लेकर भारतीय रेल हमेशा सजग और सतर्क रहता है. इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्क में से एक है. राउंड द क्लॉक इस पर नजर रखना और अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा को भी चाक-चौबंद रखना बड़ी चुनौती है. इंडियन रेलवे हर दिन चौबीसों घंटे इस चैलेंज से जूझता रहता है. सुरक्षा को दुरुस्त रखने के लिए RPF के साथ ही GRP के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. GRP की टीम ने हाल में ही एक बार फिर से अपनी सतर्कता का परिचय दिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए GRP की टीम ने तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, GRP को गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से स्मगलिंग की बड़ी खेप जाने की सूचना मिली थी. इस खेप को असम से कहीं और ले जाने की प्लानिंग थी. टिप ऑफ पर GRP के आलाधिकारियों ने एक टीम का गठन किया और स्मगलरों के इस रैकेट का भंडाफोड़ करने का प्रयास शुरू कर दिया गया. गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही न्यू बोंगाईगांव रेलवे जंक्शन पर पहुंची, GRP की टीम एक्टिव हो गई. GRP टीम के अचानक से मारे गए छापे से हर तरफ हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी शुरू कर दी और कुछ ही देर के बाद उन्हें सफलता भी मिल गई.
ट्रेन के लास्ट कोच में दो बड़े बैग के साथ बैठा था शख्स, RPF ने पूछा- इसमें क्या है? फिर हिल गया डिपार्टमेंट
गोल्ड बिस्किट और विदेश करंसी नोट
अधिकारियों ने बताया कि GRP की टीम ने जब ट्रेन में सवार दो पैसेंजर से पूछताछ की तो वे संदिग्ध लगे. फिर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई और उनके सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों संदिग्धों के पास से 11 गोल्ड बिस्किट ओर 81 विदेशी करंसी बरामद की गई. जीआरपी के अधिकारियों ने इन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इसके साथ ही तस्करी के आरोप में दो पैसेंजर को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि स्मलिंग के पूरे रैकेट में पता चल सके और कार्रवाई की जा सके.
GRP ने की आरोपियों की पहचान
GRP द्वारा गिरफ्तार दोनों संदिग्ध तस्करों की पहचान भी कर ली गई है. इनकी पहचान कुंदन कुमार जायसवाल और चन्नी के तौर पर की गई है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मगलिंग के सामान को असम से कहीं और ले जाने की फिराक में थे. GRP की टीम ने दोनों आरोपियों और जब्त सामान को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, National NewsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed