UP में यहां प्लॉट खरीदने के लिए टूट पड़े लोग अब तक 130331 लोगों ने पैसा

Yamuna Authoritys Housing Scheme: 5 जुलाई 2024 को प्राधिकरण की तरफ से एक आवासीय स्कीम लॉन्च की गई थी. इस स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त तय की गई है.....

UP में यहां प्लॉट खरीदने के लिए टूट पड़े लोग अब तक 130331 लोगों ने पैसा
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जब से बनना शुरू हुआ तब से लेकर यमुना विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा की तरफ से विकास को गति देने के लिए एक के बाद एक योजनाएं लॉन्च की जा रही हैं. इसी क्रम में यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से 5 जुलाई को एक आवासीय स्कीम लॉन्च की गई. इस स्कीम में 361 प्लॉट है. अब यमुना विकास प्राधिकरण की यह स्कीम आवेदन के अंतिम तारीख से पहले ही हिट हो गई हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 361 प्लॉट को खरीदने के लिए 1,92,181 लोग अभी तक आवेदन कर चुके हैं और इससे भी बड़ी बात है कि 1,30,331 लोगों ने अपने प्लॉट को खरीदने के लिए पैसा भी जमा कर दिया. इस पूरे मामले की जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने दी है. इस तारीख को होगा ड्रा यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 जुलाई 2024 को प्राधिकरण की तरफ से एक आवासीय स्कीम लॉन्च की गई थी. इस स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त तय की गई है. उसके बाद 10 अक्टूबर को ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. इस आवासीय स्कीम में प्लॉट लेने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि बहुत जल्द राज्य सरकार का सपना पूरा हो जाएगा. इस प्रकार लोगों ने किया आवेदन 4,000 वर्ग मीटर के लिए 8,895 फॉर्म भरे गए हैं. 1,000 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए 2,849 फॉर्म भरे गए. 500 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए 7,643 फॉर्म भरे गए. 300 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए 47,955 फॉर्म भरे गए. 162 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए 34,722 फॉर्म भरे गए. वहीं 120 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए सबसे ज्यादा फॉर्म भरे गए यानी की 52,536 फॉर्म 120 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए भरे गए. अभी भी आवेदन करने की अंतिम तारीख में 7 दिन का समय है और लगभग 2 लाख के आसपास लोगों ने 361 प्लाटों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आवेदन कर दिया है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed