नोएडा हवाई अड्डे के निर्माण में देरी इस तारीख तक हो सकती है उड़ान

Jewar Airport Noida: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की देरी पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड बोर्ड को लेकर कहा कि उन्हें बिना जानकारी दिए निर्माण कार्य को 6 माह बाद उड़ने की बात कही जा रही है. इस मामले में अधिकारियों की बैठक के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

नोएडा हवाई अड्डे के निर्माण में देरी इस तारीख तक हो सकती है उड़ान
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. जहां एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में देरी की वजह से 6 महीने बाद उड़ने भरी जाएगी. इसकी जानकारी होने के बाद यमुना अथॉरिटी ने कड़ी नाराजगी जताई है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ से सोमवार को एक बयान जारी कर 6 महीने बाद उड़ाने भरने की घोषणा की गई थी. यमुना अथॉरिटी के अधिकारी बोले इसके बाद यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने इस घोषणा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने उनसे बिना पूछताछ किए ही यह बयान जारी किया है. यमुना अथॉरिटी को जानकारीनहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है कि बिना किसी चर्चा के समय सीमा बढ़ाने की घोषणा कैसे की गई. साथ ही आ रही समस्याओं की जानकारी यमुना अथॉरिटी को क्यों नहीं दी गई. एयरपोर्ट साइट पर होगी अधिकारियों की बैठक उन्होंने कहा कि जो समस्याएं आ रही हैं, उनके पीछे की वजह यह है कि निर्माण कार्य की सामग्री मिलने में समय लग रहा है. विशेष तौर पर स्टील फेब्रिकेशन में सबसे ज्यादा कठिनाइयां आ रही हैं. टाटा प्रोजेक्ट को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप कुछ विशिष्ट स्टील सामग्री विदेश से मंगवानी पड़ रही है. उन्होंने आगे बताया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए 28 जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एयरपोर्ट साइट पर एक बड़ी बैठक की जा रही है. इस बैठक में सरकार के प्रतिनिधि यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड बोर्ड के सदस्य, यमुना अथॉरिटी और टाटा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य रहेगा की परियोजना में आगे कोई देरी ना हो जो समय निश्चित किया गया है, उसी पर करने का प्रयास किया जाए. एयरपोर्ट का ट्रैफिक कंट्रोल टावर तैयार मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि अभी हमारे पास 3 महीने का समय है. हम पूरी कोशिश करेंगे की दिसंबर से पहले उड़ानें शुरू हो जाएं. राज्य सरकार इसके लिए हर आवश्यक कदम उठा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर काम पूरा हो चुका है. रनवे, सड़क और ट्रैफिक कंट्रोल टावर और महत्वपूर्ण संरचनाएं पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई हैं. बता दें की सरकार की तरफ से कंपनी को जो एग्रीमेंट दिया गया था, उसमें लिखा है कि सितंबर 2024 में जेवर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी, लेकिन सोमवार को कंपनी ने अप्रैल 2025 पर उड़ान शुरू करने की जानकारी एक बयान के जरिए मीडिया को दी थी. Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 09:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed