नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के निर्माण से होंगे 7 बड़े फायदे जानिए प्लान
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के निर्माण से होंगे 7 बड़े फायदे जानिए प्लान
Aqua Line Metro: ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार से यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदे होंगे. यूपी सरकार ने तो इसकी मंजूरी भी दे दी है. यहां रोजगार के सृजन के साथ ही क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो का अब विस्तार होने जा रहा है. इसे यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है. एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के विस्तार से ग्रेटर नोएडा निवासियों को काफी लाभ होगा और क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण पत्थर साबित होगा. आइए अब आपको बताते हैं कि ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन के विस्तार होने से कौन से 7 बड़े फायदे होने वाले हैं.
व्यवसाय करने वाले लोगों को होगी आसानी
सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के निवासियों को और छात्रों को ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के विस्तार से दिल्ली एनसीआर आने जाने में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. दूसरा व्यवसाय करने वाले लोग अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
निजी वाहन से लोगों की निर्भरता होगी खत्म
दूसरा संपत्ति मूल्य की वृद्धि होगी. यानी की बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की कीमतों में वृद्धि की बड़ी उम्मीद है, जो निवासियों के लिए एक अतिरिक्त आर्थिक लाभ के रूप में नजर आएगा. तीसरा पर्यावरण अनुकूल परिवहन के तौर पर उभरती हुई नजर आएगी. क्योंकि मेट्रो के विस्तार से निजी वाहन पर लोगों की निर्भरता कम होगी. इससे पर्यावरण संरक्षण में इसका काफी योगदान होगा और ग्रेटर नोएडा के वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
लोगों को मिलेगा अधिक रोजगार
चौथा ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार से यहां के रहने वाले निवासियों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. क्योंकि यहां के लोग आसानी से दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच सकेंगे. पांचवा समय और पैसे की बचत होगी. क्योंकि नई लाइन के साथ यात्रियों को पूरे नोएडा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यह रास्ता यात्रा का समय और लागत दोनों में काफी कमी लाएगा.
नोएडा से सीधे जुड़ेगी दिल्ली
छठवां फायदा ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दिल्ली से होगी. अब यहां के रहने वाले निवासी अब मेट्रो द्वारा सीधे दिल्ली तक यात्रा कर सकेंगे. इस मेट्रो से न केवल समय की बचत होगी बल्कि आवागमन में भी काफी सुविधाजनक व्यवस्थाएं मिलेंगी.
आवासी परियोजनाओं में होगा विस्तार
सातवां और आखिरी फायदा मेट्रो लाइन के बनने से शहरी विकास होगा. यानी कि इस परियोजना से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए व्यावसायिक केंद्रों और आवासी परियोजनाओं को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. जिससे क्षेत्र का बेहतरीन विस्तार होगा.
नोएडा प्राधिकरण करेगा 25 प्रतिशत खर्च
ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही एक्वा मेट्रो लाइन में 11.56 किलोमीटर की होगी. इसमें 2254 करोड रुपए की अनुमानित लागत लगनी हैं. इसे उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 25.75 के अनुपात में साझा करेंगे. यानी की इस मेट्रो लाइन के बनने का 25% खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.
दिल्ली जाने में होगी आसानी
इसे लेकर जब ग्रेटर नोएडा के रहने वाले निवासियों से बातचीत की गई तो यहां के लोगों ने कहा कि अगर एक्वा मेट्रो लाइन बनने जा रही है, तो इसे सरकार और प्राधिकरण उनके सपनों को सच करने का काम करने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अब हम बिना समस्या के आसानी से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक जा सकेंगे. साथ ही यह हमारे लिए आसान रास्ते के तौर पर साबित होगा.
Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed