किसान हो जाएं सावधान! गन्ने में दिखे ये निशान तो तुरंत करें ये उपाय नहीं तो
किसान हो जाएं सावधान! गन्ने में दिखे ये निशान तो तुरंत करें ये उपाय नहीं तो
सफेद गिडार गन्ने की फसल में एक प्रमुख कीट है जो पौधों की जड़ों को खाकर उन्हें कमजोर कर देता है, जिससे पौधे पीले पड़ जाते हैं और सूख जाते हैं. ये कीट मई से अक्टूबर तक गन्ने की जड़ों पर हमला करता है और बड़े पौधों को भी सूखा सकता है.