नोएडा ग्रेटर नोएडा के स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आनन-फानन में छुट्टी

Delhi-NCR School Bomb Threat: DPS नोएडा, DPS सेक्टर 122, DPS KNOWLEDGE PARK और जीडी गोएंका सहित करीब 1 दर्जन स्कूलों ने छुट्टी कर दी है. इसके अलावा एस्‍टर स्‍कूल एवं फादर एग्नल, सेक्टर 62 ने भी तत्‍काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है.

नोएडा ग्रेटर नोएडा के स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आनन-फानन में छुट्टी
Delhi-NCR School Bomb Threat: दिल्‍ली के कई बड़े समेत करीब 60 स्‍कूलों (खबर लिखे जाने तक) को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद से पूरे दिल्‍ली एनसीआर में हड़कंप मचा हुआ है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ही बात करें तो बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब तक दर्जन भर से अधिक स्‍कूलों के प्रशासन की ओर से छुट्टी कर दी गई है. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 1 दर्जन से ज्यादा स्कूलों ने बम की धमकी मिलने के बाद छुट्टी कर दी है. डीपीएस नोएडा सेक्‍टर 30 (DPS Noida Sector-30), डीपीएस ग्रेटर नोएडा (DPS, Greater Noida) को बम की धमकी मिलने के बाद एक दर्जन स्कूलों ने की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. DPS नोएडा, DPS सेक्टर 122, DPS KNOWLEDGE PARK और जीडी गोएंका सहित करीब 1 दर्जन स्कूलों ने छुट्टी कर दी है. इसके अलावा एस्‍टर स्‍कूल एवं फादर एग्नल, सेक्टर 62 ने भी तत्‍काल प्रभाव से छुट्टी कर दी है. Delhi School Bomb Threat LIVE: दिल्‍ली NCR के 60 स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली, इंटरपोल से मदद लेने की तैयारी गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा का कहना है कि डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी. नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.” . Tags: Delhi School, Greater noida news, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed