अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से लोग बेहद परेशान हैं. गर्मी की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याएं हो रही हैं. वहीं, अब लोगों के दिल पर भी गर्मी का असर दिखने लगा है. कानपुर में कार्डियोलॉजी विभाग में दिल के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा एरिथमिया के मरीज सामने आ रहे हैं. जाने कैसे करें बचाव…
कार्डियोलॉजी विभाग में बढ़े मरीज
दिल की धड़कन अगर बढ़ने लगे या कम होने लगे तो हमारे जीवन पर संकट आ जाता है. भीषण गर्मी की वजह से हृदय का विद्युत प्रभाव बिगड़ चुका है, जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है. कानपुर के कार्डियोलॉजी में रोजाना 450 से 500 मरीज सामने आ रहे हैं, जो एरिथमिया से पीड़ित हैं, आमतौर पर यह आंकड़ा 100 से 150 मरीज का रहता था, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
जानें क्या होता है एरिथमिया
एरिथमिया हृदय संबंधित रोग है, जिसमें गर्मी के कारण जब शरीर का ताप बढ़ता है तो जो खून भी गरम हो जाता है और जब गर्म खून हमारे दिल के अंदर पहुंचता है तो इसका सिस्टम कनेक्शन प्रभावित हो जाता है, जिस वजह से दिल के अंदर खून के विद्युत प्रभाव में कभी तेजी आती है और कभी यह सुस्त पड़ जाता है. इसका असर दिल की धड़कन पर पड़ता है. इसको ही एरिथमिया कहते हैं.
जानें कैसे करें बचाव
कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि कानपुर में पढ़ रही गर्मी की वजह से एरिथमिया के मरीजों में इजाफा हुआ है. इसमें सामान हार्ट रेट बढ़ाकर 140 से 150 पहुंच जाता है, जिससे मरीजों को दिक्कत होने लगती है. हालांकि दवाओं से यह कंट्रोल हो जाता है लेकिन जिन मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है उनको भर्ती किया जा रहा है.
डॉ. वर्मा ने बताया कि मरीज अपने बचाव के लिए दवा समय पर लेते रहें. वह बेवजह गर्मी में बाहर न निकलें. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें, जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो, गर्मी से बचने के लिए सारे उपाय करें. अगर जरूरी हो तो बाहर निकलें तो सर पर कपड़ा बांधकर निकलें.
Tags: Kanpur city news, Kanpur latest news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 17:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed