श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से दिया इस्तीफा संसदीय अध्यक्ष को मेल पर दी जानकारी

Sri Lanka Economic Crisis,Gotabaya Rakapaksa resigns: गोटाबाया राजपक्षे की यात्रा को लेकर गुरुवार को सिंगापुर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया. सिंगापुर की तरफ से कहा गया कि राजपक्षे निजी यात्रा के तौर पर सिंगापुर पहुंचे हैं और उन्हें सिंगापुर सरकार की तरफ से शरण नहीं दी गई है. सिंगापुर सरकार ने कहा कि हम आमतौर पर शरण के अनुरोध को स्वीकार नहीं करते.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से दिया इस्तीफा संसदीय अध्यक्ष को मेल पर दी जानकारी
हाइलाइट्सश्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार को शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने संसदीय अध्यक्ष को मेल करके दी. गोटाबाय राजपक्षे आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को श्रीलंका से भाग गए थे. वे पहले मालदीव पहुंचे इसके बाद गुरुवार को वह सिंगापुर पहुंचे हैं. गोटाबाया राजपक्षे की यात्रा को लेकर गुरुवार को सिंगापुर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया. सिंगापुर की तरफ से कहा गया कि राजपक्षे निजी यात्रा के तौर पर सिंगापुर पहुंचे हैं और उन्हें सिंगापुर सरकार की तरफ से शरण नहीं दी गई है. सिंगापुर सरकार ने कहा कि हम आमतौर पर शरण के अनुरोध को स्वीकार नहीं करते. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Sri lanka, World news in hindiFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 20:03 IST