बिहार से वापस लौटने वाली भीड़ को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05585/05586 दरभंगा-सरहिन्द-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन दरभंगा से 25 जून, 2024 को तथा सरहिन्द से 26 जून को 01 फेरा बढ़ाया जा रहा है.

बिहार से वापस लौटने वाली भीड़ को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
गोरखपुर. गर्मियों में वापस लौटने वाली भीड़ को देखते हुए कई समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्री सुविधाजनक तरीके से सफर कर सके. इसमें पूर्वोत्‍तर रेलवे से संचालित होने वाली ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें गोरखपुर, दरभंगा और सहरसा शहरों से संचालित होंगी. पूर्वोत्‍तर रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05585/05586 दरभंगा-सरहिन्द-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन दरभंगा से 25 जून, 2024 को तथा सरहिन्द से 26 जून को 01 फेरा बढ़ाया जा रहा है. रेलवे ने बगैर टिकट बेचें या माल ढुलाई निकाला कमाई का नायाब तरीका, हो रहा है करोड़ों का फायदा वहीं, 05583 दरभंगा-सरहिन्द-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन दरभंगा से सरहिन्द से 25 जून को 1 फेरा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही 05551/05552 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचालन सहरसा से 25 जून को तथा सरहिन्द से 27 जून को 01 फेरा बढ़ाया गया है. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 21:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed