यूपी के लाल शुरू की सबसे खतरनाक चोटी की चढ़ाई

नीतीश ने 25 अगस्त 2024 को अपनी चढ़ाई की शुरुआत की है. यदि वे इस अभियान में सफल होते हैं, तो यह उनका छठा अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान होगा.

यूपी के लाल शुरू की सबसे खतरनाक चोटी की चढ़ाई
गोरखपुर: यहां के अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह एक बार फिर भारत का मान बढ़ाने के लिए 16 अगस्त 2024 को दिल्ली से अज़रबैजान के लिए रवाना हुए. उनका लक्ष्य इस बार अज़रबैजान की सबसे ऊंची चोटी, माउंट बाज़र्डुज़ु (4,466 मीटर) को फतह करना है. इस अभियान को उन्होंने अपने शहीद सैनिक पिता और कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में समर्पित किया है. नीतीश ने 25 अगस्त 2024 को अपनी चढ़ाई की शुरुआत की है. यदि वे इस अभियान में सफल होते हैं, तो यह उनका छठा अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान होगा. इससे पहले, उन्होंने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु को सबसे कम समय में फतह करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिससे वे पहले भारतीय बने. 26 वर्षीय नीतीश का पर्वतारोहण सफर बेहद प्रेरणादायक है. 2018 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया, माउंट स्टॉक कांगड़ी से ‘सर्व शिक्षा अभियान’ का प्रचार किया, और अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो से थर्ड जेंडर समुदाय के सम्मान का संदेश भेजा. यूरोप की माउंट एलब्रुस और टर्की की माउंट आरारत पर भी उन्होंने तिरंगा लहराया है. नीतीश दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम कर चुके हैं और गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं. उनके साहसिक प्रयास और देशभक्ति की भावना ने न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. अब सभी की निगाहें माउंट बाज़र्डुज़ु पर हैं, जहां से नीतीश एक और इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed