लहरों के बीच लीजिए लजीज डिश का मजा यहां शुरू हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
लहरों के बीच लीजिए लजीज डिश का मजा यहां शुरू हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
गोरखपुर के रामगढ़ताल का विकास तेजी से हुआ है. यहां क्रूज के बाद अब लोग फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकेंगे. यहां म्यूजिक फ्लोर के साथ लजीज डिश का भी मजा ले सकेंगे. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से जीडीए को हर महीने साढ़े चार लाख रुपये की आय होगी. वहीं एंट्री के लिए 1000 से 2000 रुपए तक के अलग-अलग प्राइस रेट के टिकट होंगे.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर का रामगढ़ताल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है. यहां लोग अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकेंगे. यह उत्तर भारत का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है और इसको फ्लोट का नाम दिया गया है.
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है. बता दें कि यहां क्रूज की सेवा पहले से मौजूद है और अब नया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर के पर्यटन को ऊंचाई पर ले जाएगा. लोग अब तालाब के बीच तैरते इस रेस्टोरेंट में बैठकर अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.
9600 वर्गफुट में फैला हुआ है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
पिछले कुछ वर्षों में रामगढ़ताल ने अपने आप को एक प्रमुख पर्यटन स्थल और खानपान के केंद्र के रूप में स्थापित किया है. यह क्षेत्र अब सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं बल्कि विभिन्न ब्रांडेड रेस्टोरेंट और होटल्स का भी केंद्र बन चुका है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ यहां पर्यटकों को अब एक और अनूठा अनुभव मिलेगा. लोग यहां लजीज डिश का भी लुफ्त उठा सकेंगे. करीब दो साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ यह तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 9600 वर्गफुट में फैला हुआ है. इस रेस्टोरेंट के निर्माण में खूबसूरत डिजाइन का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि यहां बैठने वाले पर्यटक रामगढ़ताल की सुंदरता का पूरा आनंद ले सके. इसके ग्राउंड फ्लोर पर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा जबकि पहले फ्लोर पर संगीत के साथ पार्टी का आनंद लिया जा सकेगा. दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप है, जहां लोग बैठकर खुले आसमान के नीचे तालाब का दृश्य देख सकते हैं.
पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर के रामगढ़ताल का विकास तेजी से हुआ है. यह क्षेत्र अब सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अनुसार इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से जीडीए को हर महीने साढ़े चार लाख रुपये की आय होगी. 15 साल के करार के बाद इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है.
वेज और नॉनवेज दोनों का ले सकते हैं मजा
गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लहरों के बीच फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर बैठकर आप लजीज वेज ऑर नॉनवेज आइटम का लुफ्त उठा सकते हैं. जिसमें 10 से अधिक तरीके के ब्रेड होंगे. इसकी शुरुआत 50 से लेकर 100 रुपए तक की होगी. इसके साथ नॉर्थ इंडियन थाली भी होगी जो, 200 से 250 रूपए तक की होगी. वहीं रूफ टॉप पर बैठकर आप 100 से 150 रूपए में डेजर्ट का मजा ले सकते हैं. जिसमें रसमलाई, गुलाब जामुन और चॉकलेट केक शामिल है. वहीं एंट्री के लिए 1000 से 2000 रुपए तक के अलग-अलग प्राइस रेट के टिकट होंगे. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Tourist Places, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 11:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed