35 साल पहले बना पुल खराब पर 400 साल पुराना तो अंगद की पांव की तरह है

निजामुद्दीन स्‍टेशन को जंगपुरा से कनेक्‍ट करने के लिए 35 साल पुराना पुल क्षतिग्रस्‍त हो रहा है, जबकि समान्‍नतर बना 400 साल पुराना पुल आज भी वैसा का वैसा ही है.

35 साल पहले बना पुल खराब पर 400 साल पुराना तो अंगद की पांव की तरह है
नई दिल्‍ली. भले ही आज इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में काफी प्रगति कर ली है, देशभर में फ्लाईओवर से लेकर एक्‍सप्रेसवे का नेटवर्क बन चुका है. लेकिन कुछ मामलों में पुराने निर्माण का कोई जोड़ नहीं है. इसका एक उदाहरण दक्षिणी दिल्‍ली के निजामुद्दीन में देखा जा सकता है. जहां पर समानांतर बने दो पुलों में साफ अंतर देखा जा सकता है, इनमें एक पुल मुगलकाल में और दूसरा करीब 35 साल बना है. निजामुद्दीन स्‍टेशन को जंगपुरा की ओर सीधा जोड़ने के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी ने नाले पर एक पुल का निर्माण कराया था. हालांकि स्‍टेशन से स्‍टेशन से हुमायूं का मकबरा होकर जंगपुरा पहुंचने का रास्‍ता था. लेकिन यह रास्‍ता लंबा है. इस वजह से जंगपुरा वालों के सीधा रास्‍ता पुल से होकर गुजरता है. पीडब्‍ल्‍यूडी ने बनाया था पुल करीब 35 साल पहले लोगों की आवाजाही आसान बनाने के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी ने एक पुल का निर्माण कराया था. यह पुल बारापुल पुराने पुल के सामान्‍तर बनाया है, जो यह पुल करीब 200 मीटर लंबा है. फिलहाल पुल के दोनों ओर टूटफूट दिखाई दे रही है. रेलिंग भी क्षतिग्रस्‍त हो रही है. साइट से क्रेक भी दिखाई दे रहे हैं. इस पुल को मरम्‍मत की जरूरत है. बुलंदी से खड़ा है 400 साल पुराना पुल बारापुला का मुगलकालीन पुल आज भी बुलंदी से वैसा ही है, जैसा निर्माण के वक्‍त था. यह पुल जहांगीर के शासनकाल में बनाया गया था. इसमें दोनों बनी मीनारों में एक नाले से मलबा निकालते वक्‍त जेसीबी की टक्‍कर से टूट गयी है. एएसआई के अनुसार टूटी मीनार को दोबारा से दुरुस्‍त कराया जाएगा. पूरे पुल को पुराने स्‍वरूप में लाया जाने के लिए काम चल रहा है. इसलिए चर्चा में आया बारापुला पुल के नीचे नाला जाता है, पिछले दिनों नाले का पानी पुल के ऊपर आ गया और आसपास के इलाकों में भर गया. इसके बाद दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल स्‍वयं मौके पर गए और निरीक्षण किया. साथ ही, तत्‍काल सफाई के लिए सिंचाई विभाग को आदेश दिया. पिछले करीब एक माह से इसकी सफाई का काम चल रहा है. Tags: New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 09:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed