हरियाणा से बिहार जा रहा था ट्रक यूपी पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ा दो गिरफ्तार
हरियाणा से बिहार जा रहा था ट्रक यूपी पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ा दो गिरफ्तार
Deoria Latest News: यूपी के देवरिया में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा. पुलिस ने बताया कि यह ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था. उसी समय चेकिंग के दौरान हमने ट्रक को रोका और जब उसमें चेकिंग की तो उसके अंदर 17 गोवंश पशु मिले. आइए जानते हैं पूरा मामला.
देवरिया. यूपी के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौदी मार्ग पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 17 गोवंश पशुओं को बरामद किया है. तस्कर इन जानवरों की खेप लेकर बिहार राज्य में जा रहे थे. इस मामले में अय्यूब कुरैशी और मोहम्मद कैफ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है. बताया जाता है कि यह दोनों तस्कर हरियाणा और रामपुर से ट्रक के जरिए, गोवंश को लेकर बिहार राज्य में तस्करी कर रहे थे, लेकिन जनपद के बिहार बॉर्डर के निकट करौदी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान इस तस्करी का खुलासा हुआ.
दरअसल, देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक डीसीएम पकड़ी. पकड़ी गई डीसीएम का नंबर HR38AH1348 था. उसके अंदर से चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 17 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया. इस मामले पर 2 अभियुक्तों आयूब कुरैशी पुत्र रमजानी कुरैशी, निवासी घेर मरधान खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर तथा मोहम्मद कैफ पुत्र इमरान, निवासी बाबूपुर थाना हतिम जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया.
Rajasthan News: जंगल में फंसे 53 लोग, सबका मकसद था एक, मगर रात होते ही हो गया, ‘चीन टपाक डम-डम’
अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद वाहन व पशुओं को कब्जें में लेकर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 198/2024 , धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार ट्रक में लदे सारे गोवंश रामपुर और हरियाणा क्षेत्र के थे. अभियुक्त तस्करी के लिए बिहार जा रहे थे इन जानवरों को डीसीएम में भर रखा गया थ. पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौंदी बिहार बॉर्डर से वाहन चेकिंग के दौरान इस तस्करी का खुलासा किया है.
Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 शख्स, भागकर पहुंची CBI, फिर जो हुआ, सन्न रह गई पुलिस
बताया जाता है कि बरियारपुर थाना अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रक में कुछ गोवंश लदे हुए हैं और करौंदी मार्ग से होते हुए बिहार राज्य में प्रवेश होने वाला है. बरियारपुर थाना अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ बिहार बॉर्डर के पास करौंदी क्षेत्र में वाहन चेकिंग करने लगे, इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक ट्रक को चेक किया, जिसमें 17 गोवंश भरे गए थे. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को अरेस्ट किया है.
Tags: Deoria news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed