सपाई ज्यादातर किस अपराध में शामिल होते हैं सीएम योगी भरे सदन में बोले
सपाई ज्यादातर किस अपराध में शामिल होते हैं सीएम योगी भरे सदन में बोले
CM Yogi Adityanath News : यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपाई ही ज्यादातर महिला अपराधों में शामिल होते हैं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. इसमें नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय चर्चा में हैं. सदन में दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी कई काम किये गए. इसके साथ ही पुलिसभर्ती में भी महिलाओं को बढ़ावा दिया गया. जबकि सपा ने एंटी रोमियो स्क्वायड को विरोध किया. क्योंकि ज्यादातर महिला संबंधी अपराधों में सपाई ही शामिल होते है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि UP में महिला थाना और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई. डेढ़ लाख महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई. आजादी के बाद से दोगुनी महिला पुलिसकर्मियों की हमारी सरकार में भर्ती हुई. 10 हजार से अधिक महिला बीट बनाई गई. मिशन शक्ति का कार्यक्रम लगातार जारी है. मिशन शक्ति के बेहतर परिणाम देखने को मिला है. सरकार ने सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया था. सपा ने ही सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड का विरोध किया था, क्योंकि महिला संबंधी अपराध में ज्यादातर सपाई ही शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ेंः स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगीं 16 छात्राएं, जान DM-SSP के उड़े होश, पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने बताया ‘राज’
सीएम योगी ने कहा कि ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो ये कहते थे लड़के हैं, गलती कर देते हैं. ये क्या महिला सुरक्षा की बात करेंगे? महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी गंभीर खतरा हैं. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के बयान पर CM योगी ने कहा कि मैं आपके नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयन के लिए बधाई देता हूं. वो बात अलग है कि आपने चचा को गच्चा दे दी दिया, चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाते हैं. उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed