हाथ में बैग लेकर स्टेशन पर खड़े थे 3 युवक GRP ने जैसे ही ली तलाशी मची खलबली

Gorakhpur Latest News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम गश्त पर थी. इसी बीच उसकी नजर प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर खड़े 3 युवकों पर पड़ी. तीनों युवक हाथ में बैग लेकर खड़े थे. जीआरपी ने जब उन्हें टोका तो युवकों ने कहा कि वे स्टेशन के पास ही टेंट में रहते हैं. जीआरपी टीम का शक दूर नहीं हुआ और बैग खोलने को कहा. युवक आनाकानी करने लगी. जीआरपी ने सख्ती बरती और जब बैग खुलवाया तो उसमें मिला, देखते ही खलबली मच गई.

हाथ में बैग लेकर स्टेशन पर खड़े थे 3 युवक GRP ने जैसे ही ली तलाशी मची खलबली
गोरखपुर. गोरखपुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने फेरी लगाकर मच्छरदानी बेचने के बहाने ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं. इनके पास से चार लाख रुपये के गहने, मोबाइल फोन और 11 हजार रुपये मिले हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी से चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. एसपी रेलवे डा. अवधेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर के राहुल मांझी, सुरेश मांझी और रोहतास जिले के अमेले खरवार के रूप में हुई. गिरोह का सरगना राहुल है. तीन दिन पहले उसकी पत्नी नीमा समेत तीन महिलाओं को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. एसपी रेलवे के मुताबिक अमेले खरवार राहुल का साला है. यह सभी रेलवे स्टेशन के आसपास टेंट लगाकर रहते थे. पुलिस को झांसा देने के लिए वह खुद को फेरीवाला बताते थे. जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोरखपुर रेलवे एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया, ‘कई दिनों से ट्रेनों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं. जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. मुखबिरों से सूचना मिली थी कि प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर कुछ लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं. उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. जब जीआरपी टीम ने तलाशी ली तो हैरान रह गई. आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपये के गहने, मोबाइल फोन और 11 हजार रुपये मिले हैं.’ सिंह ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपियों का पूरा गैंग है. महिलाएं भी गैंग में शामिल हैं. 28 मई को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था. आज जो दो आरोपी राहुल मांझी और अमेले खरवार गिरफ्तार हुए हैं, वो जीजा-साले हैं. राहुल मांझी पूर्व में गिरफ्तार महिला विभा का पति है. अमेले खरवार की भाभी भी क्राइम में शामिल है. यह सब लोग पहले दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहते थे. सभी आरोपी रेलवे स्टेशन पर चोरी का धंधा करते हैं. रेलवे स्टेशन के करीब ही डेरा डालते हैं और महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.’ Tags: Gorakhpur news, Indian Railways, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed