टेम्पो की नाकाबंदी में रोक ली गई तलाशी पुलिस से इनकम टैक्स तक मचा हड़कंप

Pune Gold Seized: पुणे शहर में पुलिस ने एक घेराबंदी के दौरान तलाशी लेकर एक टेम्पो से 138 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. इसे मामले में आयकर विभाग भी अपनी जांच शुरू कर रहा है.

टेम्पो की नाकाबंदी में रोक ली गई तलाशी पुलिस से इनकम टैक्स तक मचा हड़कंप
पुणे. पुणे पुलिस ने बुधवार को सहकार नगर के पास एक नियमित नाकाबंदी के दौरान एक टेम्पो से 138 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया. एक बड़ी जब्ती को अंजाम देने के लिए सहकार नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में टेंपो को देख अधिकारियों ने उसे रोक लिया. तलाशी लेने पर, उन्हें अंदर छिपा हुआ भारी मात्रा में सोना मिला. महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चल रही है और इसे देखते हुए 138 करोड़ रुपये के सोने की जब्ती को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुणे पुलिस ने फिलहाल इस मामले में सीमित जानकारी ही दी है. पुणे पुलिस के मुताबिक टेम्पो के मालिक ने सोने की इस बड़ी खेप के बारे में सीमित जानकारी दी है. टेम्पों का मालिक सोने की आने या उसके जाने की पुष्टि करने वाला कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस के सामने पेश करने में असमर्थ रहा. इसके नतीजते में पुलिस ने सोने की इस असामान्य बड़ी खेप के स्रोत और डिलीवरी के पते बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने की उम्मीद में मालिक को टेम्पो पहुंचाने के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख शख्स को बुलाया है. टैक्स और पुलिस विभाग की जांच चल रही है इस मामले को और अधिक जटिल बनाते हुए, आयकर विभाग को जब्ती की सूचना दे दी गई है और उसने अपनी जांच शुरू कर दी है. कर अधिकारी अवैध परिस्थितियों में सोने के आने की जांच करेंगे. Maharashtra Election: महाव‍िकास अघाड़ी का नया फॉर्मूला, 85-85-85 नहीं, कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद पवार को मिलेंगी इतनी सीटें पुलिस ने सोने पर जताया संदेह पुलिस ने टेम्पो में मिले भारी मात्रा में सोने के कारण इस मामले को लेकर संदेह जाहिर किया है. पुलिस के मुताबिक इतने बड़े पैमाने का सोने का आना-जाना गंभीर सवाल उठाता है. जांच से परिचित एक अधिकारी ने कहा, हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. सोना और टेम्पो दोनों पुलिस हिरासत में हैं जबकि अधिकारी पूछताछ जारी रखे हुए हैं. Tags: Gold, Pune news, Pune policeFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed