गोवा: लूथरा ब्रदर्स का फरार पार्टनर अजय गुप्ता गिरफ्तार निकल आया दुबई कनेक्शन
Goa Night Club Fire: गोवा पुलिस ने अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स के पार्टनर अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि गुप्ता भाइयों ने क्लब में मोटा पैसा लगाया था. वहीं, फरार लूथरा बंधुओं की दुबई में प्रॉपर्टी होने और घटना से चार दिन पहले ही वहां से लौटने की बात भी पता चली है.