राहुल गांधी के साथ हमारा रिश्ता आपसी समझौते का नहीं : गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर सलमान खुर्शीद

Ghulam Nabi Azad Resign: जी-23 समूह में शामिल गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को संचालित कर रहे कुछ लोगों द्वारा नियंत्रित कांग्रेस ने भारत के लिए हितकारी मुद्दों की खातिर लड़ने की इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है.

राहुल गांधी के साथ हमारा रिश्ता आपसी समझौते का नहीं : गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर सलमान खुर्शीद
हाइलाइट्सगुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के लिए हितकारी मुद्दों की खातिर लड़ने की क्षमता खो दी है.गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं कराए गए. नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को प्राथमिक सदस्यता समेत अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर पार्टी को बहुत बड़ा झटका दिया. इसके जवाब में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह परिपक्वता नहीं है और राहुल गांधी ही हमारे नेता हैं. खुर्शीद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे. राहुल गांधी के साथ हमारा रिश्ता किसी आपसी समझौते पर आधारित नहीं है. पार्टी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है. यह परिपक्वता नहीं है कि कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े लोग इतनी छोटी-सी बात पर पार्टी छोड़ देते हैं.’ सलमान खुर्शीद ने आजाद के इस्तीफे पर निराशा जताई और कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हम कहीं नहीं जा सकते, लेकिन हम नहीं जाएंगे और पार्टी के साथ रहेंगे. हम पार्टी के साथ इस देश का भविष्य देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी आगे बढ़ेगी.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghulam nabi azad, Salman khurshidFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 16:26 IST