विशाल झा /गाज़ियाबाद : शिक्षा के साथ बेहतर खेल भावना को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद में डीपीएसजी कप (DPSG CUP) का आयोजन किया गया है. इस खेल के महोत्सव में कुल हजारों छात्र और दिल्ली-एनसीआर के दर्जनों स्कूल भागीदारी कर रहे है. डीपीएसजी कप में मुख्य रूप से 9 खेलों को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसमें लॉन टेनिस, स्केटिंग, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, शतरंज,फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट आदि शामिल है. गर्मी में बढ़ते हुए पारा के बावजूद भी खिलाड़ियों में उत्साह कम नहीं हो रहा है.
मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी परिसर में इन दिनों इस खेल महोत्सव के कारण विशेष चहल-पहल देखने को मिल रही है. इस कप में क्रिकेट में बेहतर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को डायरेक्ट ही जिला स्तर के टूर्नामेंट के लिए चयन कर लिया जाएगा. खेल महोत्सव के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीपीएसजी के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर नितिन कश्यप ने हमें बताया इस खेल महोत्सव के जरिए उन छात्रों पर ध्यान दिया जा रहा है जिनको खेलों में रुचि है और वो आगे जाकर भारत के लिए किसी भी स्पोर्ट्स में भारत को रिप्रेजेंट करना चाहते है. कुल मिलाकर इस कप में 40-45 स्कूल हिस्सा ले रहें है. खिलाड़ियों को यहां अपनी ही उम्र के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल रहा है.
फाउंडेशन डोमेन के माध्यम से खेलों कों बढ़ावा
डीपीएसजी की प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनीषा भारद्वाज ने बताया की विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसको एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (Extra Curricular Activity )की जगह फाउंडेशन डोमेन कोर्स का नाम दिया गया है. जिसमें विद्यार्थी की ओवरऑल डेवलपमेंट के साथ किसी न किसी उसकी रुचि के खेल को जोड़ा जाता है. एक ओर जहां विद्यार्थी इससे स्वस्थ रहता है तो वहीं दूसरी और उसमें सेल्फ डिसिप्लिन भी देखने को मिलती है.पढ़ाई के साथ खेल भी विद्यार्थी के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है जिसे आमतौर पर नजर अंदाज कर दिया जाता है. अगर आपको भी इस खेल महोत्सव से जुड़ना है तो डीपीएसजी स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर नितिन कश्यप (9871167644) पर संपर्क कर सकते है.
Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed