शेख हसीना का रेड कार्पेट पर हुआ था स्वागत सुरक्षा में तैनात हुए गरुड़ कमांडो

Sheikh Hasina: शेख हसीना की सुरक्षा में वायुसेना के गरुण कमांडो तैनात हैं. इससे पहले शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट विमान यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम करीब 5.45 बजे लैंड हुआ था.

शेख हसीना का रेड कार्पेट पर हुआ था स्वागत सुरक्षा में तैनात हुए गरुड़ कमांडो
हाइलाइट्स बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं. शेख हसीना की सुरक्षा में गरुड़ कमांडो तैनात है. गाजियाबादः बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जगह-जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ चुकी हैं. शेख हसीना सोमवार की देर शाम को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचीं. वो फिलहाल एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं. शेख हसीना जब भारत आई थीं तो उनका स्वागत रेड कार्पेट पर किया गया था. हालांकि वो अभी यहां कब तक रुकेंगी, दिल्ली या लंदन जाएंगी? इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. लेकिन इस बीच एक जानकारी यह मिली है कि जब तक विदेश में शेख हसीना को शरण नहीं मिलता, तब तक वो भारत में ही रहेंगी. हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शेख हसीना की सुरक्षा में वायुसेना के गरुण कमांडो तैनात हैं. इससे पहले शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट विमान यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम करीब 5.45 बजे लैंड हुआ था. एयरबेस के कमांडर संजय चोपड़ा ने शेख हसीना को रिसीव किया था. यहां उनका रेड कार्पेट वेलकम किया गया था. यानी कि यहां उनके उतरने की पहले से तैयारी हो गई थी. सीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. इस बैठक का ब्योरा अभी पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे हालात के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जयशंकर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी घटनाक्रम से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि हसीना को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और सोमवार रात को उनके भारत से रवाना होने की संभावना नहीं है. सूत्रों ने बताया कि हसीना की योजना लंदन जाने की थी। हालांकि, कुछ मुद्दे सामने आए हैं, जिससे उनकी मूल योजना में कुछ अनिश्चितता है. हसीना की दिल्ली में रहने वाली अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है. साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं. Tags: Hindon Airport, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 10:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed