बम की तरह फट रहे AC एक्सपर्ट से जानें ब्लास्ट की वजह और कैसे करें बचाव
बम की तरह फट रहे AC एक्सपर्ट से जानें ब्लास्ट की वजह और कैसे करें बचाव
मोनी ने लोकल 18 को बताया कि वोल्टेज फ्लकचुएशन के साथ ही कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ने के कारण मशीन गर्म हो जाती है और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. कई बार कंडेनसर के आसपास चीज फंस जाने के कारण भी गर्मी बाहर नहीं निकाल पाती और एसी ब्लास्ट हो जाता है. अगर आपके एसी में जरा सी भी कोई असामान्य बात दिखती है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता हुआ तापमान रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. जब बाहर भीषण गर्मी पड़ रही होती है, तो घरों में लगा एसी ही राहत देता है लेकिन आजकल एयर कंडीशनर को चलाने से भी लोग डर रहे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में दर्जनों ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कभी एयर कंडीशनर में ब्लास्ट देखा गया, तो कभी आग लगते देखी गई. जब यह ब्लास्ट होता है, तो किसी बम की तरह ही बस पल भर में आसपास की सभी चीजों को उजाड़कर रख देता है. कई हाई राइज सोसाइटी और बिल्डिंग्स में रहने वाले लोग एसी ब्लास्ट होते देख चुके हैं.
एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की वजह को लेकर हमने मोनी मैकेनिक से बात की. मोनी पिछले कई वर्षों से एयर कंडीशनर को रिपेयर करने का काम कर रहे हैं. मोनी ने लोकल 18 को बताया कि वोल्टेज फ्लकचुएशन के साथ ही कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ने के कारण मशीन गर्म हो जाती है और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. कई बार कंडेनसर के आसपास चीज फंस जाने के कारण भी गर्मी बाहर नहीं निकाल पाती और एसी ब्लास्ट हो जाता है. अगर आपके एसी में जरा सी भी कोई असामान्य बात दिखती है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें.
लगातार एसी चलाने से बचें
गर्मियों से पहले एसी की सर्विस जरूर करवानी चाहिए. लगातार कई घंटे तक एसी चलाने से बचना चाहिए और इसको कुछ इंटरवल पर चलाना चाहिए. रिमोट से बंद करने के साथ ही एमसीबी से भी एसी को ऑफ करना बेहतर रहता है. बाजार में मिलने वाली कोई भी लोकल गैस एसी में इंस्टॉल न कराएं. लोगों की आजकल एक बड़ी समस्या यह भी है कि वह पैसे बचाने के चक्कर में किसी भी नौसिखिए मैकेनिक से अपना एसी रिपेयर कराते हैं, ऐसे में खतरा बढ़ जाता है. एसी के बारीक टेक्निकल फॉल्ट पर भी ध्यान देना जरूरी है.
Tags: Air Conditioner, Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed